
Riteish Deshmukh and Rohit Sharma
आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, फैन्स को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान ‘मुंबई का राजा रोहित शर्मा’ के नारे के साथ रोहित का समर्थन किया।
वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने मुंबई का राजा पर अपनी राय रखी है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के प्रचार के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि भले ही हार्दिक एमआई के कप्तान हैं, लेकिन रोहित हमेशा मुंबई के राजा रहेंगे।
रितेश देशमुख ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर पत्रकार शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी बात रखी। देशमुख के साथ साथी अभिनेता साकिब सलीम भी मौजूद थे। शुभांकर मिश्रा ने उस पॉडकास्ट इंटरव्यू का एक वीडियो क्लीप साझा किया है। वीडियो में वह पूछते हैं कि मुंबई का राजा कौन? इस पर देशमुख कहते हैं कि कप्तान हार्दिक हैं, लेकिन राजा तो रोहित शर्मा ही हैं।
यहां देखें वीडियो-
Question: Mumbai का राजा कौन ?
Riteish – Captain Hardik है, लेकिन राजा तो Rohit Sharma है। #rohitsharma #HardikPandya pic.twitter.com/YzWtb4UaeN
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 26, 2024
रोहित शर्मा ने लिया टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। वहीं हाल ही में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता। खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है और अब वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर भी चर्चा जारी है।
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के कप्तान बनने की उम्मीद थी, क्योंकि हार्दिक विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 दोनों में उप-कप्तान थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।
बहरहाल, रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में भारत की कप्तानी करना जारी रखेंगे और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

