
Vinod Kambli and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)
एक समय पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी प्रतिभावान खिलाड़ी कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli), इन दिनों जिंदगी के अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हाल में ही उनकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
इस वीडियो में कांबली वित्तीय तौर पर काफी कमजोर नजर आए। तो वहीं जब वह अपने पूर्व कोच रमाकांत आचरेकर के मुंबई के शिवाजी पार्क में बने मेमोरियल के उद्घाटन में पहुंचे, तो उन्हें सचिन के साथ हाथ पकड़कर कुछ बात करते हुए देखा गया। लेकिन इस दौरान सचिन कांबली से अपना हाथ छुड़ाकर उस प्रोग्राम में किसी और जगह बैठ गए।
दूसरी ओर, अब इन दिनों खस्ता वित्तीय हालत से गुजर रहे विनोद कांबली की, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने मदद करने का फैसला किया है। बता दें कि उस विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसकी पुष्टि भी की है।
इसके अलावा बीते दिनों में टीम के कप्तान कपिल देव ने भी इसके संकेत दिए थे, वे कांबली की मदद करना चाहते हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से विनोद कांबली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
Sunil Gavaskar ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- 1983 की टीम युवा खिलाड़ियों के प्रति बहुत सचेत है। हम उन क्रिकेटरों का ख्याल रखना चाहते हैं, जो किस्मत के साथ संघर्ष कर रहे हैं। मेरे लिए वो हमारे पोते की तरह हैं। अगर आप उनकी उम्र देखें, तो वो कुछ तो मेरे बेटे जैसे हैं।
हम सभी बहुत चिंतित रहते हैं, खासकर जब किस्मत उनका साथ नहीं छोड़ती। मुझे मदद शब्द पसंद नहीं है, लेकिन 1983 टीम जो करना चाहती है वो उसकी देखभाल है। हम विनोद कांबली की देखभाल करना चाहते हैं और उन्हें अपने पैरों पर वापस खड़ा होने में मदद करना चाहते हैं।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

