
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी। आपको बता दें कि, इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को बाहर रखा था, टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को देखकर काफी लोग हैरान भी हुए थे।
इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि इस मैच में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा। हालांकि ये बात पहले से तय मानी जा रही थी कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में टीम इंडिया के लिए ओपन करेंगे, लेकिन नंबर तीन बल्लेबाज कौन होगा इसको लेकर दुविधा थी। लेकिन वार्म-अप मैच की तरह इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा।
ऋषभ पंत की बैटिंग ऑर्डर को लेकर विक्रम राठौर ने दिया बड़ा बयान
इस मैच में पंत ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं इस मैच के बाद टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने पंत की बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रम राठौर ने कहा कि, इस वक्त ऋषभ पंत ही हमारे नंबर तीन बल्लेबाज हैं।
बल्लेबाजी कोच ने कहा कि पिछले दो मैचों में जिस तरह से ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी की है वो शानदार लय में दिखे हैं। वही हमारे इस वक्त नंबर तीन बल्लेबाज है। हां, उनके होने से टीम को टॉप ऑर्डर में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिलता है, जिससे हमे फायदा होता है।
बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ऑलआउट हो गई। आयरलैंड मात्र 96 रनों पर ढेर हो गया था। 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं नंबर-3 पर उतरे ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाए।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

