
Xavier Bartlett and Ben Dwarshuis (Pic Source-X)
इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 15 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। बेहतरीन तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट तीसरे टी20 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। पहले टी20 मैच में जेवियर बार्टलेट चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो अपना स्पेल भी खत्म नहीं कर पाए थे।
अब जेवियर बार्टलेट की जगह बेन ड्वारशुइस को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। बेन ड्वारशुइस ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू अप्रैल 2022 में किया था। भले ही अपने डेब्यू मैच में बेन ड्वारशुइस बेहतरीन गेंदबाजी ना कर पाए हो लेकिन उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हमेशा ही शानदार रहा है।
दूसरे टी20 को इंग्लैंड ने अपने नाम किया
इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच कर्डिफ में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। टीम की ओर से Jake Fraser-Mcgurk ने 50 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि जोश इंग्लिस ने 42 रनों का योगदान दिया। ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 28 रनों की पारी खेली। आरोन हार्डी ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने तीन ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि Brydon Carse ने भी दो विकेट अपने नाम किए।
जवाब में इंग्लैंड ने इस मैच को 19 ओवर में ही जीत लिया। उन्होंने तीन विकेट रहते इस मैच को अपने नाम किया। टीम की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। लियम लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया।
लिविंगस्टोन के अलावा कप्तान फिल साल्ट ने 39 रन बनाए जबकि Jacob Bethell ने 44 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने तीन ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके, हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
दिल्ली के विजय हजारे ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड में विराट कोहली और ऋषभ पंत शामिल, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs SA: रोहित-कोहली को वनडे सीरीज जीतने का क्रेडिट मिलना चाहिए था: राॅबिन उथप्पा
IND vs SA 2025, 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
IND vs SA 2025, 2nd T20I: भारत को मिला 214 रन का टारगेट, क्विंटन डी कॉक ने बनाए 90 रन

