
Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)
भारतीय सेलेक्टर्स बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में चुनने पर विचार कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने अब तक केवल लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेला है। उन्होंने भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत के दौरान सभी को प्रभावित किया और ऐसी चर्चाएं हैं कि उन्हें इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।
पंजाब और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज ने हाल ही में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। दोनों गेंदबाजों ने उस टूर्नामेंट में 17-17 विकेट लिए। अब ऐसा माना जा रहा है कि, व्हाइट बॉल में उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनका प्रमोशन रेड बॉल क्रिकेट में हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में मिल सकता है अर्शदीप सिंह को मौका
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अर्शदीप की गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत से चयनकर्ता काफी प्रभावित है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह काफी कारगर साबित हो सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया, “अर्शदीप ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उन्हें 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी से शुरू होने वाले कुछ रेड बॉल मैच खेलने के लिए कहा जा सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि वह ऑस्ट्रेलिया में (जसप्रीत) बुमराह के साथ भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।”
सूत्र ने आगे कहा कि, “वास्तव में, चयनकर्ता कम से कम व्हाइट बॉल वाली टीम में एक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के विकल्प को लेकर उत्सुक हैं, यही वजह है कि खलील अहमद ने जिम्बाब्वे का दौरा किया और उन्हें श्रीलंका में वनडे और टी20 दोनों के लिए चुना गया है।”
बता दें, इस साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस टूर पर पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बता दें, पिछली दो बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर चित करने में कामयाब रही है। भारत की नजरें इस बार कंगारुओं को उन्हीं के घर पर लगातार तीसरी बार धूल चटाने पर होगी।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

