
Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा IPL 2024 में कमाल की फाॅर्म में नजर आए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी, और इस प्रदर्शन के दम पर वह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल साबित हुए थे।
इसके बाद जब उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला, तो उन्होंने इस सीरीज के डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के बाद वह क्रिकेट जगत की लाइमलाइट में आ गए थे। दूसरी ओर, अब उन्होंने अपनी इस बढ़ती लोकप्रियता को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने मंजोत कालरा के साथ Second Innings कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा- यह सिर्फ महिलाओं की अटेंशन लेने के बारे में नहीं है, मुझे पुरुषों से भी काफी अटेंशन मिला है। सचमुच अच्छा लग रहा है, ये वो पल होते हैं, जो किसी भी क्रिकेटर या सेलिब्रिटी को प्रेरित करते हैं।
तो वहीं आगे उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस को लेकर कहा- वो ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप जीतकर आए थे, और उनका ऑरा टीम के अंदर काफी स्पष्ट था। वह हर किसी से बात करते और नए खिलाड़ियों और उनके परिवार के बारे में पूछते थे। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को पूरी आजादी दी।
साथ ही उन्होंने आगे अपने खेल को लेकर कहा- आईपीएल में मेरी योजना साफ थी, कि मैं गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी करूंगा। मैं जानता था कि ट्रैविस हेड इसी तरह की मानसिकता के साथ क्रिकेट खेलते हैं, क्योंकि मैं उन्हें लंबे समय से फाॅलो कर रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं पता था कि अगर मैं हिटिंग के लिए जाऊंगा तो वो भी ऐसा करेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट में बहुत तेजी से एडजस्ट किया, जिससे हमें कोई विशेष गेंदबाज ज्यादा परेशान नहीं हो सका।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

