Skip to main content

ताजा खबर

अगस्त 22 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

अगस्त 22 Evening न्यूज हेडलाइंस आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

Rohit Sharma and Shreyas Iyer at CEAT Award ceremony

1) न विराट, न बुमराह, रोहित शर्मा ने इन Three Pillars को दिया टी-20 वर्ल्ड कप जीत का श्रेय

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सफलता के बारे में बोलते हुए, रोहित ने बीसीसीआई सचिव जय शाह, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इन्हें ‘तीन स्तंभ’ भी बताया और कहा कि उनका लक्ष्य टीम इंडिया को एक विजेता टीम में बदलना है। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह आंकड़ों या नतीजों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करते हैं और एक अच्छा ड्रेसिंग रूम बनाना चाहते हैं और सभी प्लेयर्स को आजादी देना चाहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) बिग बैश लीग के आगामी सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ओली पोप को किया अपनी टीम में शामिल

बिग बैश लीग के आगामी सीजन में इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी ओली पोप को एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ओली पोप को आगामी सीजन के लिए प्री-ड्राफ्ट के तौर पर साइन किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस बेहतरीन खिलाड़ी का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रोहित और जय शाह, फोटोज हुई वायरल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और BCCI सचिव जय शाह बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ दर्शन किए और भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। रोहित और शाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो की काफी चर्चा भी हो रही है, क्योंकि पूजा करने के बाद ट्रॉफी को भी हार पहनाया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) Afghanistan Assistant Coach: टीम इंडिया के दिग्गज कोच देंगे अब अफगानिस्तान को ट्रेनिंग, जानें कौन है वह?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दमदार प्रदर्शन में अफगानिस्तान के कोचों की अहम भूमिका रही है। दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा दी गई कोचिंग से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को काफी फायदा हुआ है। इस बीच एक और दिग्गज कोच टीम से जुड़ने जा रहे हैं। टीम के मुख्य कोच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट हैं। अब अफगान टीम में आर श्रीधर सहायक कोच की भूमिका में नजर आएंगे। भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को अफगानिस्तान का सहायक कोच चुना गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) Watch Video: रोहित शर्मा को देखते ही सीट से उठ गए श्रेयस अय्यर, अवॉर्ड फंक्शन में जीता सभी का दिल

भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का एक इवेंट के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयस, रोहित को देखते ही अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं और रोहित को सम्मान देते हुए सीट पर बैठने का ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पंसद कर रहे हैं और इसको देखने के बाद सभी अय्यर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) राहुल द्रविड़ बोले, “अच्छा पैसा मिलेगा तो बायोपिक में खुद करूंगा एक्टिंग!”; पढ़िए उनका मजेदार कमेंट

बुधवार, 21 अगस्त को CEAT क्रिकेट पुरस्कार समारोह का आयोजन मुंबई में किया गया। इस समारोह में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। इस साल दमदार प्रदर्शन कर भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इवेंट के दौरान जब राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनेगी तो वह किसे अपना कैरेक्टर प्ले करते देखना चाहेंगे।इस पर राहुल द्रविड़ ने हंसते हुए जवाब दिया- “अगर अच्छा पैसा मिलेगा तो मैं खुद कर लूंगा” (पढ़ें पूरी खबर)

7) Ceat Cricket Rating Awards: रोहित शर्मा से लेकर राहुल द्रविड़ तक किसे मिला कौन सा अवॉर्ड, जानिए यहां

भारतीय क्रिकेट टीम (मेंस & वुमेंस) के कई खिलाड़ियों ने हाल ही में Ceat Cricket Rating Awards में हिस्सा लिया। इस इवेंट में टीम इंडिया को हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाली टीम के कई खिलाड़ी मौजूद थे। भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को खेल के प्रति उनके शानदार सेवाओं के लिए CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। विराट कोहली को इस अवॉर्ड सेरेमनी में साल का बेस्ट वनडे बल्लेबाज का अवॉर्ड मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साल का बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। (पढ़ें पूरी खबर)

8) WBBL की फ्रेंचाइजी होबार्ट हरिकेनस ने 2 साल की डील के लिए लिजेल ली को किया साइन

महिला बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी होबार्ट हरिकेनस ने दक्षिण अफ्रीका की पूर्व सलामी बल्लेबाज लिजेल ली के साथ 2 साल की डील साइन की है। लिजेल ली को महिला क्रिकेट में दुनिया की आक्रामक खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्हें होबार्ट हरिकेनस ने प्री-ड्राफ्ट के तौर पर 2 साल की डील के लिए साइन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) PAK vs BAN: पहले टेस्ट में खाता भी नहीं खोल पाए बाबर आजम, पूर्व खिलाड़ी ने किया अनुभवी बल्लेबाज को जमकर सपोर्ट

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बाबर आजम पहली बार अपने घर में 0 पर आउट हुए थे। अब इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अपना पक्ष रखा है। बासित अली का मानना है कि बाबर आजम और विराट कोहली दुनिया के दो ऐसे बल्लेबाज है जो जब भी जल्दी आउट होते हैं तब लोग उनके बारे में बोलना शुरू कर देते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10) अगले साल भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, सामने आया पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां वो इस टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा, वहीं आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को होगा। टीम इंडिया इसके अलावा बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर में भी टेस्ट मैच खेलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

Yash Dhull (image via X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान यश धुल के आईपीएल 2026 नीलामी में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुने...

IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई

Surya Kumar Yadav (Image Credit- Twitter/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20आई श्रंखला का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जायेगा। यह सीरीज फिलहाल...

14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning news headlines (Image Credit- Twitter/X) 1. ‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह ऑस्ट्रेलियाई तेज़...

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...