
Virat Kohli & Shahid Afridi (Photo Source: Getty Images)
2025 में खेले जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई से इस बारे में कुछ और सोचने का आग्रह किया है। अफरीदी चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान में आकर खेले।
अफरीदी का मानना है कि अगर भारत पाकिस्तान में खेलता है तो इससे न केवल दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध मजबूत होंगे, बल्कि उनके देश के फैंस को विराट कोहली को खेलते हुए देखने का मौका भी मिलेगा। कोहली ने पाकिस्तान को छोड़कर लगभग पूरी दुनिया में क्रिकेट खेला है। उनके वहां खेलने की संभावना हमेशा फैंस को उत्साहित करती है क्योंकि सीमा पार कोहली के बहुत से फैंस हैं।
मैं विराट कोहली और टीम इंडिया का स्वागत करूंगा- शाहिद अफरीदी
विराट कोहली के लिए यह पाकिस्तान में भारत के लिए खेलने का आखिरी मौका हो सकता है। कोहली पहले ही T20I से संन्यास ले चुके हैं और अब उनका ध्यान केवल वनडे, टेस्ट और आईपीएल पर होगा। शाहिद अफरीदी ने न्यूज 24 से कहा, “मैं टीम इंडिया का स्वागत करूंगा। यहां तक कि जब पाकिस्तान दौरा करता था, तब भी हमें भारत से बहुत सम्मान और प्यार मिलता था।
जब भारत 2005-06 में आया, तो उनके सभी खिलाड़ियों ने इसका आनंद लिया। भारत और पाकिस्तान के एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट खेलने से बेहतर शांति का कोई और आगमन नहीं हो सकता। अगर विराट कोहली पाकिस्तान आते हैं, तो वे भारत के प्यार और आतिथ्य को भूल जाएंगे। उनका अपना अलग ही स्तर है।”
राजनेतिक मसलों की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। रिपोर्टों के अनुसार, भारत के मैच लाहौर में खेले जाने की उम्मीद थी, जो सीमा के करीब है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई अपनी टीम को सीमा पार भेजने के लिए उत्सुक नहीं है और बोर्ड हाइब्रिड मॉडल को लेकर आईसीसी से बात करेगा।
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

