
Greg Chappell And Prithvi Shaw (Pic Source-X)
भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने पृथ्वी शॉ को जमकर सपोर्ट किया है। बता दें कि, पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया की ओर से धमाकेदार अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में अपने टेस्ट डेब्यू में महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। हालांकि अनुभवी खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी की मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया है।
टीम मैनेजमेंट के मुताबिक पृथ्वी शॉ की फिटनेस इस समय ठीक नहीं है और यही वजह है कि उन्हें मुंबई स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। ग्रेग चैपल ने अपने पत्र पर लिखा कि, ‘हेलो पृथ्वी, मैं समझ सकता हूं जो भी परेशानी आप इस समय झेल रहे हैं। मुंबई टीम से बाहर रहकर आपको काफी दुखी होंगे। यह सच में बहुत ही खराब बात होती है लेकिन यही सब लम्हे एक एथलीट के टर्निंग पॉइंट होते हैं।
इससे आपका करियर भी बेहतर होगा और आपके अंदर भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। सेटबैक हर महान एथलीट की कहानी का एक हिस्सा है। दिग्गज खिलाड़ी जैसे सर डॉन ब्रैडमैन को भी टीम से ड्रॉप किया गया था और उन्होंने काफी अच्छी वापसी की। चुनौती से वो भागे नहीं है और उन्होंने इसका जबरदस्त तरीके से सामना किया है। मैं भी अपने करियर में ड्रॉप हुआ हूं लेकिन यह यादगार अनुभव रहा है।’
जो कुछ भी पहले हुआ है वो आपके बारे में नहीं बताता है पृथ्वी: ग्रेग चैपल
ग्रेग चैपल ने अपने पत्र पर आगे लिखा कि, ‘मुझे याद है कि मैंने आपको इंडिया की U-19 टीम में देखा था जिसमें अपने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और आपको खेलते हुए देखना सच में शानदार था। जिन्हें आपकी काबिलियत के बारे में पता है वह आपका सफर को ध्यान से देख रहे हैं और हम सब यह जानते हैं कि आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी भी बचा है। जो कुछ भी पहले हुआ है वो आपको नहीं दर्शाता है पृथ्वी।
आप अभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ समय से गुजर रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि आप और भी बेहतर होकर टीम में वापसी करेंगे। एक खिलाड़ी को अपने क्रिकेटिंग करियर में इन सब चीजों से गुजरना पड़ता है।’
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

