
Shreyas Iyer (Pic Source-X)
इस समय श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए।
मैच के दौरान भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने शानदार फील्डिंग करते हुए कामिन्दु मेंडिस को रनआउट किया। श्रेयस अय्यर का रॉकेट थ्रो देख कामिन्दु मेंडिस सहित श्रीलंका के बाकी खिलाड़ी भी दंग रह गए। यह सब देखने को मिला श्रीलंका की पारी के अंतिम ओवर में। अर्शदीप सिंह की एक गेंद पर कामिन्दु मेंडिस बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर डीप मिड विकेट की ओर गई।
कामिन्दु मेंडिस ने एक रन तो आसानी से ले लिया और दूसरा रन लेने के लिए भागने लगे। हालांकि श्रेयस अय्यर ने डीप मिड विकेट की ओर से एक रॉकेट थ्रो फेंका और कामिन्दु मेंडिस रनआउट हो गए। श्रेयस अय्यर के इस रॉकेट थ्रो की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की।
यह रही वीडियो:
One of the perfect Direct stumping by Shreyas Iyer pic.twitter.com/IhUpheBLUd
— Yola Cricket (@Yolacricket) August 4, 2024
भारत को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने हैं
बता दें, कामिन्दु मेंडिस ने दूसरे वनडे में 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके जड़े। कामिन्दु मेंडिस के अलावा अविष्का फर्नांडो ने भी 40 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि Dunith Wellalage ने 39 रनों की पारी खेली। कप्तान चरिथ असलंका ने 25 रन बनाए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
भारत को दूसरा वनडे जीतने के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने होंगे। इन दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई पर समाप्त हुआ था। अब दूसरे मुकाबले को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेगी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसे भारत ने 3-0 से अपने नाम किया था।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

