
Josh Hull and Mark Wood (Pic Source-X)
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। चोटिल होने की वजह से बेहतरीन तेज गेंदबाज मार्क वुड श्रीलंका के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मार्क वुड की जगह इंग्लिश टीम में युवा तेज गेंदबाज जोश हल को शामिल किया गया है। जोश हल Leicestershire के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
बता दें, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के खेल के तीसरे दिन मार्क वुड को यह चोट लगी थी। इस चोट की वजह से वो खेल के अंतिम दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। स्कैन के दौरान यह पता चला कि मार्क वुड की चोट को ठीक होने में काफी समय लगेगा और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 25 अगस्त को जारी किए गए अपने मीडिया रिलीज के दौरान भी इस बात का खुलासा किया।
जोश हल ने भले ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 62.75 के औसत से सिर्फ 6 विकेट झटके हैं लेकिन उन्होंने मेट्रो बैंक वनडे क्लब में Leicestershire की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं इस युवा खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में दो पारी में इंग्लैंड लायंस की ओर से डेब्यू करते हुए 5 विकेट झटके थे।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक जोश हल ने कहा कि, ‘रात के लगभग 9:30 बजे ब्रैंडन मैकुलम ने मुझे कॉल किया। यह मेरे लिए काफी खास मोमेंट था। मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी जल्दी होगा लेकिन मैं टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इंग्लैंड लायंस की ओर से मैंने जैसा प्रदर्शन किया था उससे मैं काफी खुश हूं। राष्ट्रीय टीम के पास पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर ओली पोप थे और यही वजह है कि टीम में जुड़ने का यह सबसे अच्छा मौका है।’
श्रीलंका के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट में मार्क वुड की जगह जोश हल को मेजबान की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा
जोश हल को यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी जल्दी अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिलेगी। हल के पास यह काबिलियत है कि वो लगातार तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं।
इंग्लैंड को अब श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच 29 अगस्त से लंदन के लॉर्ड्स में खेलना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट 6 सितंबर से लंदन के कैनिंग्टन ओवल में शुरू हो रहा है।
यह रही इंग्लैंड की टीम बचे हुए दो टेस्ट के लिए:
ओली पोप (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, डैन लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

