
BCCI & SAI Logo (Photo Source: Getty Images)
मीडिया लोगों के माइंड को किस तरह से कंट्रोल करता है, इस बात से हर कोई वाकिफ है। अखबार, टीवी, रेडियो और डिजिटल माध्यम में आज कल हर तरह के प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जिसमें धूम्रपान, तंबाकू और शराब जैसी चीजों से संबंधित विज्ञापन भी होते हैं। खिलाड़ी भी इस तरह के विज्ञापनों को प्रोमोट करते हुए नजर आते हैं, जिससे युवाओं तक एक गलत संदेश पहुंचता है।
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले को लेकर अब एक बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय ने BCCI और स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) को चिट्ठी लिखी है, जिसमें खिलाड़ियों के शराब और तंबाकू संबंधित विज्ञापन करने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।
अतुल गोयल ने आईपीएल पर साधा निशाना
डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्स सर्विसेस अतुल गोयल ने आईपीएल जैसे लोकप्रिय स्पोर्टिंग इवेंट के दौरान तंबाकू और शराब से संबंधित प्रोडक्ट के लिए सरोगेट विज्ञापनों को लेकर चिंता व्यक्त की है। अतुल गोयल ने चिट्ठी में लिखा,
आईपीएल जैसे क्रिकेट इवेंट के दौरान कुछ सबसे फेमस क्रिकेटरों और एक्टर्स द्वारा तंबाकू या शराब से संबंधित प्रोडक्ट के सरोगेट विज्ञापन देखना निराशाजनक है। ये शख्सियतें देशभर के लाखों युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं।
इस मुद्दे के समाधान के लिए अतुल गोयल ने कई उपाय भी बताए हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि BCCI और SAI दोनों अपनी पहुंच के तहत खिलाड़ियों और क्रिकेटरों को निर्देश जारी करें और उनसे तंबाकू से संबंधित प्रोडक्ट के सरोगेट प्रमोशन या विज्ञापनों में भाग न लेने का आग्रह करें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इन संगठनों द्वारा आयोजित स्टेडियमों या कार्यक्रमों में ऐसे उत्पादों को बढ़ावा देने या विज्ञापन न करने की सिफारिश की। अतुल गोयल ने चिट्ठी के अंत में लिखा,
इस तरह के उपायों से न केवल युवाओं के बीच तम्बाकू की खपत को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस के समर्थक के रूप में खिलाड़ियों की छवि भी सकारात्मक रूप से मजबूत होगी।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

