
Rishabh Pant & Gautam Gambhir (Pic Source: X)
टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। उसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंतर बताया है। उन्होंने बताया है कि दोनों का कोचिंग करने का तरीका कैसा है।
गंभीर की अगुवाई में भारत ने पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली। टी20 में तो भारत ने श्रीलंका का क्लीनस्वीप किया, लेकिन वनडे में उन्हें 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। पंत ने राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग में अंतर बताते हुए द्रविड़ को अधिक संतुलित और गंभीर को आक्रामक कोच कहा । ऋषभ पंत इस वक्त दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं और वहां वो इंडिया बी का हिस्सा है। इंडिया ए के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर ऋषभ पंत का बड़ा बयान
हालांकि आगामी पारियों में बेहतर प्रदर्शन कर उनकी नजरें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने पर होगी। मैच के शुरू होने से पहले जियोसिनेमा से बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा था, “मुझे लगता है कि राहुल भाई एक इंसान और कोच के तौर पर बहुत संतुलित थे।
हमारे लिए, क्रिकेट टीम के तौर पर अच्छे और बुरे पल आए। क्रिकेट के सफर में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के पल आते हैं। और यह उन व्यक्तियों पर निर्भर करता है जो इस बात के प्रभारी हैं कि उन्हें सकारात्मक या नकारात्मक पर ध्यान केंद्रित करना है।”
उन्होंने आगे कहा, “गौती भाई अधिक आक्रामक हैं, वह इस बात को लेकर एकतरफा हैं कि हमें जीतना है। लेकिन आपको सही संतुलन खोजने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का यही सबसे अच्छा हिस्सा है, आप सुधार करते रहते हैं और संतुलन बनाते रहते हैं।”
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

