Skip to main content

ताजा खबर

‘राजनीति को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए’: भारत-पाकिस्तान ट्रॉफी विवाद पर एबी डिविलियर्स का बयान

 AB de Villiers (Image Credit - Twitter X)
AB de Villiers (Image Credit – Twitter X)

एशिया कप 2025 का समापन भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल से हुआ, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। हालांकि, खिताबी जीत के बाद ट्रॉफी विवाद ने पूरे टूर्नामेंट की चमक को धुंधला कर दिया।

इस विवाद पर अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपनी नाराजगी जताई है और दोनों टीमों से राजनीति को खेल से दूर रखने की अपील की है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और खिताब जीता। लेकिन फाइनल के बाद माहौल अचानक बदल गया। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, और खिलाड़ियों ने यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद बने राजनीतिक तनाव के चलते उठाया। इसके बाद नक़वी ट्रॉफी और मेडल्स लेकर मैदान से बाहर चले गए और भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी उठाए ही जीत का जश्न मनाते रहे।

खेल को खेल के रूप में ही मनाना चाहिए: एबी डिविलियर्स

दरअसल, पूरे टूर्नामेंट के दौरान तनाव का माहौल बना रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से परहेज किया, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी उकसाने वाले इशारों से प्रतिक्रिया दी। फाइनल के बाद तो यह विवाद और गहरा गया और बीसीसीआई तथा पीसीबी आमने-सामने आ गए।

एबी डिविलियर्स ने इस पूरे घटनाक्रम पर अफसोस जताते हुए कहा, टीम इंडिया इस बात से असहज थी कि ट्रॉफी कौन सौंप रहा है। मुझे नहीं लगता कि ऐसी चीजें खेल का हिस्सा होनी चाहिए। राजनीति को खेल से दूर रहना चाहिए। खेल को खेल के रूप में ही मनाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की परिस्थितियाँ खिलाड़ियों को बेहद कठिन स्थिति में डाल देती हैं। जहां उन्हें अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के बजाय राजनीतिक मुद्दों का बोझ उठाना पड़ता है। डिविलियर्स ने कहा, यह काफी दुखद था। उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह की चीजें सुलझ जाएँ। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं है। अंत में माहौल बहुत असहज था। हमें केवल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।

साथ ही, डिविलियर्स ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि टीम के पास भरपूर प्रतिभा है और बड़े मौकों पर वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह संकेत बेहद सकारात्मक हैं।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...