
अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नॉर्थम्पटनशायर और डर्बीशायर के बीच चल रहे काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो मुकाबले के दौरान अपना 100वां फर्स्ट क्लास विकेट हासिल किया। यह मैच काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला जा है। पहली पारी में 219 रन पर आउट होने के बाद, चहल के पांच विकेट हॉल ने नॉर्थम्पटनशायर को डर्बीशायर को सिर्फ 165 रन पर आउट करने में मदद की।
चहल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 100 विकेट तब पूरे किए जब उन्होंने दूसरे दिन जैक चैपल का विकेट हासिल किया। 34 वर्षीय चहल जिन्हें मॉडर्न डे के व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक माना जाता है, उन्होंने अपने 38वें प्रथम श्रेणी मुकाबले में यह खास उपलब्धि हासिल की।
चहल ने इस पारी में 16.3 ओवरों में 5/45 के आंकड़े के साथ समाप्त हुए। चैपल के अलावा, हरियाणा के स्पिनर ने वेन मैडसेन, एन्यूरिन डोनाल्ड, एलेक्स थॉमसन और जैक मॉर्ले के विकेट लिए। चहल के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में 138 मैचों में 219 विकेट मौजूद हैं। इसके अलावा उन्होंने 305 मैचों में 354 टी20 विकेट भी हासिल किए हैं।
युजवेंद्र चहल के साथी पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो जारी
जहां चहल ने पहली पारी में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, वहीं साथी भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे। पहली पारी में, उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाया और दूसरी गेंद पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चैपल की गेंद पर आउट हो गए। इस बीच, दूसरी पारी में वह आठ गेंदों पर केवल दो रन ही बना सके। इस बार वो एक अन्य दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी मूर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
आपको बता दें कि, युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं उन्होंने 80 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। वह भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

