
Dinesh Karthik (Photo Source: X/Twitter)
Dinesh Karthik को क्रिकेट से संन्यास लिए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन ये खिलाड़ी ज्यादा समय तक इस खेल से दूर नहीं रह सकता है। जहां इन दिनों वो The Hundred में बतौर Broadcaster काम कर रहे हैं, साथ ही फैन्स को उनकी कमेंट्री काफी ज्यादा पसंद आ रही है। दूसरी ओर कार्तिक को बीच कमेंट्री में कोचिंग करने का भूत सवार हो गया है, ऐसे में इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
मौके को नहीं भुना पाए थे Dinesh Karthik
जी हां, Dinesh Karthik ने टीम इंडिया में साल 2022 में वापसी की थी, जहां उन्हें टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर मौका मिला था। लेकिन ये खिलाड़ी एक हर मौके को भुनाने में असफल रहा, जिसके बाद कार्तिक की टीम इंडिया से पक्की वाली छुट्टी कर दी गई और उनकी कभी वापसी नहीं हुई। वैसे कार्तिक का टीम इंडिया से साल 2004 में डेब्यू हुआ था, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम से कुल 26 टेस्ट, 94 वनडे मैच और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे।
आप नहीं मिले क्या कोच Dinesh Karthik से अभी तक?
*The Hundred से Dinesh Karthik का नया वीडियो हुआ वायरल।
*वायरल वीडियो में कार्तिक बल्लेबाजी की टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं।
*जहां वो कैमरे के सामने Power Hitting करना सीखाते हुए नजर आए।
*IPL 2025 से बल्लेबाजी कोच के तौर पर RCB के साथ नजर आएंगे कार्तिक।
Dinesh Karthik का ये वीडियो हो रहा इस समय वायरल
A power hitting lessons from Dinesh Karthik. 👌👏pic.twitter.com/Mj5cat8W8a
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 3, 2024
हाल ही मे वाइफ के साथ एक खास पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)
गौतम गंभीर को लेकर बयान दिया था कार्तिक ने
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर दिनेश कार्तिक ने बयान दिया था, इस दौरान उन्होंने गंभीर की जमकर तारीफ की थी। कार्तिक ने कहा था कि – गंभीर एक शानदार लीडर हैं , साथ ही वो टीम इंडिया को आगे ले जाने वाले सही कोच भी हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा था कि- गंभीर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का साथ देने में यकीन रखते हैं, साथ ही वो खिलाड़ियों का बचाव करते हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में जरूरी भी है।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

