
Jay Shah (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) आईसीसी चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। शाह की नियुक्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भविष्य के बारे में आश्चर्यचकित कर दिया है।
गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्राॅफी के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान के पास हैं। हालांकि, अभी तक यह बात कंफर्म नहीं हुई है कि क्या भारत इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएगा या नहीं? साथ ही वर्तमान में दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों को देखकर लग रहा है कि शायद ही भारत पाकिस्तान जाए।
अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्राॅफी को हाईब्रिड में करवाया जा सकता है। गौरतलब है कि उस समय मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास ही रहे थे, लेकिन भारत ने फाइनल समेत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
दूसरी ओर, अब जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान (Younis Khan) का बड़ा बयान सामने आया है। यूनिस का मानना है कि शाह खेल भावना को बरकरार रखेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे में मदद करेंगे।
यूनिस खान ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि जय शाह के हाल में ही आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद यूनिस खान ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा- जय शाह के ICC प्रमुख बनने से क्रिकेट का उत्थान होना चाहिए। शाह को खेल भावना दिखाने की जरूरत है, क्योंकि आईसीसी प्रमुख की अच्छी पहल से भारत क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान आ सकता है, उसी तरह पाकिस्तान भी भारत का दौरा कर सकता है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या भारत चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं? हालांकि, वर्तमान परिदृश्य को देखकर यह असंभव सा ही लग रहा है।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

