

जारी एशिया कप 2025 के मैच नंबर 16 में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होने वाला है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर फोर में भी टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। मैन इन ब्लू ने जारी प्रतियोगिता में एक मैच नहीं हारा है। तो वहीं, आज 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में मैन इन ब्लू बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर लेते हैं, तो उनका फाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।
हालांकि, बांग्लादेश को बड़े टूर्नामेंट्स का जायंट किलर कहा जाता है। इस लिहाज से टीम इंडिया लिटन दास एंड कंपनी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी। टी20आई क्रिकेट दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मैचों की बात करें, तो खेले गए 17 मैचों में से टीम इंडिया ने 16 बार जीत हासिल की है, तो बांग्लादेश ने सिर्फ एक बार।
खैर, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपनी इस फाॅर्म को बरकरार रखना चाहेगी। लेकिन इस खबर हम आपको उस मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जब भारत और बांग्लादेश का सामना आखिरी बार टी20 फाॅर्मेट में हुआ था।
भारत ने 133 रनों से जीता था मैच
बता दें कि क्रिकेट के टी20 फाॅर्मेट में भारत और बांग्लादेश का सामना आखिरी बार 12 अक्टूबर 2024 में देखने को मिला था। इस मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए अपने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 297/6 रन बनाया था।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75, रियान पराग ने 13 गेंद में 34 और हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 47 रन बनाए थे।
दूसरी ओर, जब बांग्लादेश भारत से मिले 298 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 164 रन ही बना पाई। मुकाबले में भारत ने 133 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। यह बांग्लादेश की टी20आई क्रिकेट में रनों के लिहाज से एक बड़ी हार थी।
तो वहीं, इस तरह के प्रदर्शन को टीम इंडिया एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मैच में भी दोहराना चाहेगी।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

