
(Image Credit- Instagram)
इन दिनों Team India के खिलाड़ी Perth में पहले टेस्ट मैच की तैयारी करने में जुटे हैं, वहीं अभ्यास के अलावा टीम के खिलाड़ी खूब सैर-सपाटा भी कर रहे हैं। जिसका नजारा खिलाड़ियों के सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है और कुछ तेज गेंदबाजों ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
BGT के लिए हैं Team India के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाज
जी हां , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए Team India के पास एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं, जो मेजबान बल्लेबाजों की हवा टाइट कर सकते हैं। जहां टीम के तेज गेंदबाजी दल को उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह लीड करने वाले हैं, वहीं बुमराह का साथ इस बार मोहम्मद सिराज और आकाश दीप देते हुए नजर आएंगे। दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा भी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं , तो हर्षित राणा को पहली बार टेस्ट में चुना गया हैं और तेज गेंदबाजों का साथ इस बार ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी भी देंगे। अब देखना अहम होगा की पहले टेस्ट मैच में किस-किस को मौका मिलता है।
Team India के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में मौज काट रहे हैं
*Team India के तेज गेंदबाजों ने Perth से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की।
*जहां सिराज और हर्षित राणा Perth को एक्सप्लोर करते हुए दिखे तस्वीरों में।
*तो खलील अहमद ने स्टालिश पोज देकर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
*अभ्यास के बाद टीम के खिलाड़ी जमकर सैर-सपाटा करने लगे हुए हैं।
सिराज निकल पड़े हैं अकेले ही घूमने के लिए
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)
एक नजर Team India के इस गेंदबाज की तस्वीरों पर भी
A post shared by Khaleel Ahmed (@khaleelahmed13)
कब-कब खेले जाएंगे सभी टेस्ट मैच?
Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो भारतीय समय अनुसार अल-सुबह शुरू होंगे। दूसरी ओर इस बार सीरीज का पहला मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा, फिर दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर तक होगा, तो चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर तक चलेगा और आखिरी मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

