
IND vz NZ (Photo Source: Getty Images)
भारत की टीम नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया इन दिनों तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश कर रही है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ टेस्ट मैच के एक दिन में कम से कम 10 से 15 ओवर फेंकने में सक्षम हो। हाल के दिनों में हार्दिक पांड्या रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए जरूर नजर आए थे, लेकिन वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेले हैं तो टेस्ट सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए दो अन्य ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है, जिसमें से एक के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है, जबकि एक ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट में बिल्कुल नया है। युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम में चुने जा सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर BCCI कर सकती है बड़ा फैसला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद चयनकर्ताओं की बैठक पुणे में हो सकती है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम का ऐलान होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी पेस ऑलराउंडर्स में पसंदीदा माने जा रहे हैं।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं तो भारत का एक बड़ा दल ऑस्ट्रेलिया जाएगा। इसमें नेट बॉलर्स भी शामिल होंगे। नितीश रेड्डी के अलावा गाबा में दमदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी एक विकल्प हैं, जो चोट के बाद वापसी कर चुके हैं और मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।
पिछले सीजन में उन्होंने गेंद और बल्ले से रणजी ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाया था। वहीं, टीम इंडिया के लिए उनको जितने भी मौके मिले हैं, उन्होंने छाप छोड़ी है। नितीश रेड्डी को तो इंडिया ए टीम में चुना गया है, जो ऑस्ट्रेलिया में मल्टी डेज गेम खेलने वाले हैं। नितीश रेड्डी को लेकर टीम मैनेजमेंट को देखना होगा कि क्या वे एक दिन में 10 से 15 ओवर फेंक सकते हैं और बल्लेबाजी में कैसा योगदान देते हैं।
रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में दो फर्स्ट क्लास मैच इंडिया ए के लिए खेलने वाले हैं और फिर इंट्रा स्क्वॉड मैच भी वे खेलेंगे। इन तीन मैचों के जरिए चयनकर्ता पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लायक हैं या नहीं।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

