
Irfan Pathan & Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)
जारी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने लीग स्टेज में अपने तीन मुकाबले जीते जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। लीग स्टेज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव ये रहा कि, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या धीरे-धीर अपने पुराने लय में लौट रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के लिए उनकी तारफी की है।
जारी टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हार्दिक पांड्या ने तीन मैच में सात विकेट लिए हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ 27 रन देकर तीन विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर दो और यूएसए के खिलाफ 14 रन देकर दो विकेट लिए। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर वो बल्ले से भी वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या के हालिया फॉर्म को लेकर इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान
हार्दिक के शानदार फॉर्म को देखते हुए इरफान ने कहा कि वह वेस्टइंडीज में अपने कटर और बाउंसरों गेंदों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ”मुझे लगता है जिस तरह की लेंथ पर वह गेंदबाजी करते हैं, यह सूखी परिस्थितियों के लिए एकदम सही है। खासकर वेस्टइंडीज जैसी पिचों पर जहां वह उन कटर का इस्तेमाल कर सकता है और उन बाउंसर और हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी कर सकता है। इससे बचना मुश्किल होगा। इसलिए गेंदबाज के तौर पर उसका फॉर्म में होना बहुत जरूरी है।”
पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ”हां बल्लेबाजी को भी देखना होगा, क्योंकि नॉकआउट मैचों में एक समय ऐसा आएगा जब उनकी बल्लेबाजी की जरूरत होगी। उम्मीद है कि तब तक उनके खाते में रन होंगे। लेकिन बतौर गेंदबाज उनका फॉर्म में होना जरूरी है क्योंकि वेस्टइंडीज पहुंचने पर आप कुलदीप को टीम में रखना चाहेंगे।
जब आप कुलदीप को शामिल करते हैं तो एक तेज गेंदबाज बाहर जाएगा। तीन तेज गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा रहेगा।” लीग स्टेज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें सुपर 8 पर है जहां उनका पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

