Skip to main content

ताजा खबर

आंखों में बड़ा सपना लेकर आया क्रिकेट का वो बदकिस्मत खिलाड़ी, जिसका 12 दिन में ही खत्म हो गया करियर

आंखों में बड़ा सपना लेकर आया क्रिकेट का वो बदकिस्मत खिलाड़ी, जिसका 12 दिन में ही खत्म हो गया करियर

Anthony Stuart (Source Instagram)

किस्मत के खेल भी बड़े हैरान करने वाले होते हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें खुद को साबित करने के कई मौके मिले लेकिन वे असफल रहे। वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित मौके मिलते हैं, और इन मौकों पर वह अपने प्रदर्शन से चमके लेकिन ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलिया के एंथोनी स्टुअर्ट (Anthony Stuart) को ऐसे ही दुर्भाग्यशाली क्रिकेटरों की श्रेणी में रखा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज एंथोनी स्टुअर्ट का अंतरराष्ट्रीय करियर महज 12 दिनों का रहा है। इस बीच उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यहां तक, अपने आखिरी वनडे में उन्होंने हैट्रिक के साथ दो कैच समेत 5 विकेट लिए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने लेकिन दोबारा देश के लिए नहीं खेल सके।

तीन वनडे मैचों के साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर ‘पूर्ण विराम’ लग गया। इसमें कोई संदेह नहीं है कि एंथोनी स्टुअर्ट को जो भी अवसर मिले, उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

एंथोनी स्टुअर्ट का क्रिकेट करियर 

एंथोनी मार्क स्टुअर्ट का जन्म 2 जनवरी 1970 को हुआ था। घरेलू क्रिकेट के लिस्ट ए मैचों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह बनाई और अपने 27वें जन्मदिन के तीन दिन बाद 5 जनवरी 1997 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया।

अपने डेब्यू वनडे में उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिए।  इन विकेटों का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि बैटिंग विकेट पर वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोए थे और इसमें से दो – ब्रायन लारा और जूनियर मरे को स्टुअर्ट ने ही आउट किया था।

स्टुअर्ट ने 7 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ एक और मैच खेला और 10 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने दो रन आउट का भी योगदान दिया।

करियर के आखिरी मैच में लिया हैट्रिक और फिर हो गए गायब 

इसके बाद 16 जनवरी को खेला गया मैच उनके करियर के लिहाज से ‘माइलस्टोन’ था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में उन्होंने हैट्रिक समेत 5 विकेट और 3 कैच भी लिए और मैन ऑफ द मैच रहे। उस समय, वह ब्रूस रीड के बाद वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने थे। स्टुअर्ट ने एजाज अहमद, मोहम्मद वसीम और मोईन खान को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी।

हालांकि, यह मैच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच साबित हुआ और इसके बाद उन्हें देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, और 12 दिनों के भीतर ही टीम से बाहर हो गया।

क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या कर रहे Anthony Stuart

अपने तीन वनडे करियर में स्टुअर्ट ने 13.62 की औसत से 8 विकेट लिए। बता दें कि स्टुअर्ट का फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर भी ज्यादा लंबा नहीं चला। उनके नाम 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 70 विकेट और 27 लिस्ट ए मैचों में 45 विकेट हैं। 2000 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एंथोनी स्टुअर्ट ने क्रिकेट में ए‍डमिनिस्‍ट्रेटर के रूप में जिम्मेदारियाँ संभालीं। बाद में उन्होंने न्यूजीलैंड में वेलिंग्टन टीम को भी कोचिंग दी।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...