
Cameron Green (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की हाल में ही पीठ की एक सर्जरी हुई है। तो वहीं इसको लेकर 25 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
गौरतलब है कि ग्रीन को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर पीठ में समस्या हुई थी। इस दौरे पर पांचवें स्ट्रेस फ्रैक्चर से पीड़ित होने के बाद, ग्रीन ने न्यूजीलैंड में निचली रीढ़ की सर्जरी कराने का फैसला किया था। तो वहीं अब ग्रीन की यह सर्जरी हो चुकी हैं। सर्जरी के बाद खिलाड़ी को रिकवर होने में काफी समय लगने वाला है। इस वजह से वह लगभग 6 महीने से भी अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।
हालांकि, अपनी सर्जरी की फोटोज को शेयर करते वक्त ग्रीन अच्छे मूड में दिखे, उन्होंने सर्जरी के बाद कॉफी वॉक का आनंद लेते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। इन फोटोज पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें कैमरन ग्रीन द्वारा शेयर की गई ये फोटोज
View this post on Instagram
A post shared by Cameron Green (@__camgreen__)
दूसरी ओर, कैमरन ग्रीन की इंजरी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने वाका क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस से इतर कहा- आपको हमेशा लोगों के लिए बुरा लगता है जब वे चोटिल हो जाते हैं, खासकर तब जब वह कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके आप करीबी हों और वह व्यक्ति जो हमारी टेस्ट टीम का बड़ा हिस्सा हो। लेकिन आप कभी नहीं जानते, जो कुछ भी घटित होता है, उसमें हमेशा एक आशा की किरण होती है
लाबुशेन ने आगे कहा- हम अभी तक निश्चित नहीं है कि वह क्या है, लेकिन हो सकता है कि थोड़े से समय और थोड़े से आराम के साथ, वह (कैमरन ग्रीन) बेहतर वापसी कर सके। हमने उसे देखा है और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही ठीक हो जाएगा।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

