
Harry Brook (Image Credit- Twitter X)
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड की बड़ी जीत के साथ खत्म हुआ। मुकाबले में मेजबान टीम को इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों के बड़े अंतर से हराया है।
तो वहीं इस मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने में इंग्लैंड की ओर से जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) की ओर से कई गई रिकाॅर्ड साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहली पारी में दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकाॅर्ड 454 रन जोड़े। यह इंग्लैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए की गई टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
दोनों ने इससे पहले साल 1957 में पीटर मे और काॅलिन काॅडरे द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ की गई 411 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ा है। तो वहीं दोनों की इस साझेदारी की वजह से इंग्लैंड ने अपनी पारी मुकाबले में 823/7 पर घोषित की, और खेल के 5वें दिन उन्होंने पाकिस्तान को 220 रनों पर ऑलआउट कर मैच को अपने नाम किया। दूसरी ओर, मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड जीतने वाले हैरी ब्रूक ने बड़ा बयान दिया है। ब्रूक ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि आगे बहुत कुछ आने वाला है।
हैरी ब्रूक ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहले मैच के खत्म होने के बाद हैरी ब्रूक ने क्रिकबज के हवाले से कहा- हमने बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया, वहां गर्मी में बहुत मुश्किल हो रही थी। ईमानदारी से कहूं तो हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे।
लंच के समय हमारी बातचीत हुई, हमें पता था कि लंच के बाद हम थोड़ी देर के लिए वहां बल्लेबाजी करने वाले हैं। बस कोशिश करनी है और बल्लेबाजी का आनंद लेना है, और साझेदारी बनानी है, और स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करते रहना है और गेंदबाजों को दबाव में रखना है।
हैरी ने आगे कहा- जितना संभव हो उतना तरल पदार्थ लिया जा रहा था। एनर्जी जैल, और खाना भी। यह कठिन था, लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए यह एक अच्छी पिच थी। उम्मीद है कि और भी बहुत कुछ आएगा।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

