
Siraj (Image Credit- Instagram)
इन दिनों Mohammed Siraj अपनी फिटनेस को लेकर काफी फोकस हो गए हैं, भले ही ये खिलाड़ी मैदान पर नजर नहीं आ रहा है। लेकिन सिराज GYM में लगातार स्पॉट हो रहे हैं, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वो लगातार शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में तेज गेंदबाज ने एक नई इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जो एक अलग ही कारण के चलते वायरल हो रही है।
अब सीधे बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज
जी हां, Mohammed Siraj अब आपको सीधे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे, जहां इस टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितम्बर से होगा और कुल 2 मैच खेले जाएंगे। इससे पहले ये खिलाड़ी Duleep Trophy खेलने वाला था, लेकिन तबियत खराब होने के चलते सिराज ने अपना नाम वापस ले लिया है और उनकी जगह टीम में नवदीप सैनी को चुना गया है।
Mohammed Siraj ये किस के साथ तस्वीर ले रहे हैं?
*Mohammed Siraj इन दिनों GYM से लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं।
*इसी कड़ी में सिराज ने इंस्टा स्टोरी पर वर्क आउट के बीच अपनी तस्वीर शेयर की।
*जहां ये Mirror Selfie लेते वक्त एक लड़की हुई गेंदबाज के पीछे स्पॉट।
*संयोग से ये लड़की भी आई तस्वीर में, अब गेंदबाज की इंस्टा स्टोरी हुई वायरल।
हाल ही में ये रील वीडियो की थी शेयर
View this post on Instagram
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)
क्या RCB रिटेन करेगी इस खिलाड़ी को?
IPL में काफी समय से सिराज RCB टीम से खेल रहे हैं, साथ ही वो टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं। ऐसे में ये टीम विराट के अलावा सिराज को भी मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है, बाकी के खिलाड़ियों और कौन होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे सिराज ने अभी तक अपने करियर में 93 IPL मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 93 विकेट अपने नाम किए हैं और वो RCB के अलावा SRH टीम से भी ये लीग खेल चुके हैं।
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
BBL 2025-26: सिडनी थंडर को झटका, चोट के कारण सीजन ओपनर नहीं खेल पाएंगे डेविड वॉर्नर
2026 में IPL और PSL में होगी टक्कर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तारीखों की घोषणा की

