Skip to main content

ताजा खबर

अगस्त 22 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

अगस्त 22 Evening न्यूज हेडलाइंस आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

Rohit Sharma and Shreyas Iyer at CEAT Award ceremony

1) न विराट, न बुमराह, रोहित शर्मा ने इन Three Pillars को दिया टी-20 वर्ल्ड कप जीत का श्रेय

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सफलता के बारे में बोलते हुए, रोहित ने बीसीसीआई सचिव जय शाह, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इन्हें ‘तीन स्तंभ’ भी बताया और कहा कि उनका लक्ष्य टीम इंडिया को एक विजेता टीम में बदलना है। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह आंकड़ों या नतीजों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करते हैं और एक अच्छा ड्रेसिंग रूम बनाना चाहते हैं और सभी प्लेयर्स को आजादी देना चाहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) बिग बैश लीग के आगामी सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ओली पोप को किया अपनी टीम में शामिल

बिग बैश लीग के आगामी सीजन में इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी ओली पोप को एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ओली पोप को आगामी सीजन के लिए प्री-ड्राफ्ट के तौर पर साइन किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस बेहतरीन खिलाड़ी का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रोहित और जय शाह, फोटोज हुई वायरल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और BCCI सचिव जय शाह बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ दर्शन किए और भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। रोहित और शाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो की काफी चर्चा भी हो रही है, क्योंकि पूजा करने के बाद ट्रॉफी को भी हार पहनाया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) Afghanistan Assistant Coach: टीम इंडिया के दिग्गज कोच देंगे अब अफगानिस्तान को ट्रेनिंग, जानें कौन है वह?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दमदार प्रदर्शन में अफगानिस्तान के कोचों की अहम भूमिका रही है। दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा दी गई कोचिंग से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को काफी फायदा हुआ है। इस बीच एक और दिग्गज कोच टीम से जुड़ने जा रहे हैं। टीम के मुख्य कोच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट हैं। अब अफगान टीम में आर श्रीधर सहायक कोच की भूमिका में नजर आएंगे। भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को अफगानिस्तान का सहायक कोच चुना गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) Watch Video: रोहित शर्मा को देखते ही सीट से उठ गए श्रेयस अय्यर, अवॉर्ड फंक्शन में जीता सभी का दिल

भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का एक इवेंट के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रेयस, रोहित को देखते ही अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं और रोहित को सम्मान देते हुए सीट पर बैठने का ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पंसद कर रहे हैं और इसको देखने के बाद सभी अय्यर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) राहुल द्रविड़ बोले, “अच्छा पैसा मिलेगा तो बायोपिक में खुद करूंगा एक्टिंग!”; पढ़िए उनका मजेदार कमेंट

बुधवार, 21 अगस्त को CEAT क्रिकेट पुरस्कार समारोह का आयोजन मुंबई में किया गया। इस समारोह में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। इस साल दमदार प्रदर्शन कर भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इवेंट के दौरान जब राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनेगी तो वह किसे अपना कैरेक्टर प्ले करते देखना चाहेंगे।इस पर राहुल द्रविड़ ने हंसते हुए जवाब दिया- “अगर अच्छा पैसा मिलेगा तो मैं खुद कर लूंगा” (पढ़ें पूरी खबर)

7) Ceat Cricket Rating Awards: रोहित शर्मा से लेकर राहुल द्रविड़ तक किसे मिला कौन सा अवॉर्ड, जानिए यहां

भारतीय क्रिकेट टीम (मेंस & वुमेंस) के कई खिलाड़ियों ने हाल ही में Ceat Cricket Rating Awards में हिस्सा लिया। इस इवेंट में टीम इंडिया को हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाली टीम के कई खिलाड़ी मौजूद थे। भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को खेल के प्रति उनके शानदार सेवाओं के लिए CEAT क्रिकेट अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। विराट कोहली को इस अवॉर्ड सेरेमनी में साल का बेस्ट वनडे बल्लेबाज का अवॉर्ड मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साल का बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। (पढ़ें पूरी खबर)

8) WBBL की फ्रेंचाइजी होबार्ट हरिकेनस ने 2 साल की डील के लिए लिजेल ली को किया साइन

महिला बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी होबार्ट हरिकेनस ने दक्षिण अफ्रीका की पूर्व सलामी बल्लेबाज लिजेल ली के साथ 2 साल की डील साइन की है। लिजेल ली को महिला क्रिकेट में दुनिया की आक्रामक खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्हें होबार्ट हरिकेनस ने प्री-ड्राफ्ट के तौर पर 2 साल की डील के लिए साइन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) PAK vs BAN: पहले टेस्ट में खाता भी नहीं खोल पाए बाबर आजम, पूर्व खिलाड़ी ने किया अनुभवी बल्लेबाज को जमकर सपोर्ट

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बाबर आजम पहली बार अपने घर में 0 पर आउट हुए थे। अब इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अपना पक्ष रखा है। बासित अली का मानना है कि बाबर आजम और विराट कोहली दुनिया के दो ऐसे बल्लेबाज है जो जब भी जल्दी आउट होते हैं तब लोग उनके बारे में बोलना शुरू कर देते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10) अगले साल भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, सामने आया पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां वो इस टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा, वहीं आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को होगा। टीम इंडिया इसके अलावा बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर में भी टेस्ट मैच खेलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2026: ‘आयुष म्हात्रे को CSK के लिए नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए’ आरसीबी के पूर्व कोच का बड़ा बयान

Ayush Mhatre (Image Credit- Twitter/X) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञ संजय बांगर ने आईपीएल 2026 सीज़न के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित रणनीति पर स्पष्ट राय...

SMAT 2025: आईपीएल ऑक्शन से 2 दिन पहले सरफराज खान ने जड़ दिए 25 गेंदों में 64 रन, मुंबई ने रचा इतिहास!

SMAT 2025: Sarfaraz Khan (image via X) मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 235 रन का पीछा करके एक ऐतिहासिक चैप्टर लिखा, जो टूर्नामेंट के इतिहास...

WPL के कम्पटीशन में महिला फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट को लाॅन्च करने की तैयारी में पीसीबी, पढ़ें ये खबर

Pakistan ICC Women’s World Cup (Image credit Twitter – X) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी खुद की महिला फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग शुरू करने की संभावना पर विचार कर रहा...

SMAT 2025: 200+ स्ट्राइक रेट से शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने मजबूत किया टी20आई ओपनर का दावा

SMAT 2025: Yashasvi Jaiswal (image via X) स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हाल ही में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले वनडे इंटरनेशनल शतक...