

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी खुद की महिला फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग शुरू करने की संभावना पर विचार कर रहा है। यह टूर्नामेंट भविष्य में भारत की वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) जैसी प्रतियोगिताओं को टक्कर दे सकता है। हालांकि, PCB ने साफ किया है कि अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
PCB की महिला विंग की प्रमुख राफिया हैदर ने कहा कि बोर्ड इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहता। उनका मानना है कि ऐसा टूर्नामेंट शुरू करना एक बड़ा कदम होगा, इसलिए पहले पूरी तैयारी और सही योजना जरूरी है। उन्होंने बताया कि PCB चाहता है कि सभी संबंधित पक्षों से चर्चा करने के बाद ही आगे बढ़ा जाए।
PCB का महिला क्रिकेट पर भरोसा, WPL से प्रेरणा
राफिया ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए PCB लगातार कई कदम उठा रहा है। हाल ही में कराची में एक हाई-परफॉर्मेंस सेंटर पूरी तरह महिला क्रिकेट के लिए समर्पित किया गया है।
यहां खिलाड़ी सालभर ट्रेनिंग और कैंप में हिस्सा लेती हैं। इसके अलावा अंडर-19 महिला टीम को अलग मैनेजमेंट और सुविधाएं दी गईं, जिसका फायदा बांग्लादेश दौरे में देखने को मिला।
उन्होंने बताया कि अब राष्ट्रीय टीम, अंडर-19 और इमर्जिंग टीमों के लिए अलग-अलग मैनेजमेंट बनाए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों का विकास बेहतर तरीके से हो सके और उन पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके।
राफिया ने भारत की WPL का उदाहरण देते हुए कहा कि इस लीग ने भारत की महिला क्रिकेट को काफी मजबूत बनाया है। WPL की वजह से न सिर्फ नए टैलेंट सामने आए, बल्कि अनुभवी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी और बेहतर हुआ। यही कारण रहा कि भारत 2025 महिला वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा।
पाकिस्तान के प्रदर्शन पर बात करते हुए राफिया ने कहा कि टीम वर्ल्ड कप में उतनी खराब नहीं थी, जितना नतीजों से लगता है। कुछ मैच बहुत करीबी थे और कुछ बारिश की वजह से रद्द हो गए। उन्होंने कहा कि अब टीम को हाई-प्रेशर मैचों में बेहतर खेलने और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर काम करना होगा।
अंत में राफिया ने युवा कप्तान फातिमा सना पर भरोसा जताते हुए कहा कि PCB उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और भविष्य में पाकिस्तान महिला क्रिकेट को और ऊंचाई तक ले जाने का लक्ष्य है।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

