
Team India (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने सुपर-8 का आगाज भी जीत के साथ किया है, जहां रोहित एंड कंपनी ने अफगानिस्तान टीम को हार का स्वाद चखाया। इस दौरान भारत के कुछ बल्लेबाजों ने टॉप का प्रदर्शन किया, फिर गेंदबाजों ने भी निराश नहीं किया। वहीं इस दौरान कुछ शानदार कैच देखने को मिले, ऐसे में Fielding को लेकर दिया जाने वाले मेडल को लेकर ड्रेसिंग रूम में उत्साह देखने को मिला।
रोहित और विराट फिर हुए फ्लॉप
जी हां, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए। जहां पहले हिटमैन 8 रन बनाकर अफगानिस्तान के खिलाफ आउट हो गए, उसके बाद विराट भी 24 रन ही बना पाए और पवेलियन लौट गए। इससे पहले कोहली ग्रुप स्टेज के तीनों मैच में फेल रहे थे, ऐसे में अब विराट टीम के लिए सिर दर्द बनते जा रहे हैं।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में इस बार किसे मिला मेडल?
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो हुआ पोस्ट।
*जहां इस वीडियो में टीम के हेड कोच द्रविड़ ने दिया इस बार बेस्ट Fielding वाला मेडल।
*पूरे मैच में 3 शानदार कैच पड़ने वाले जडेजा को मिला मेडल, दिखे काफी उत्साहित।
*वहीं मेडल मिलने के बाद जडेजा सिराज को मजाक में कैच पकड़ने का श्रेय देने लगे।
ये वीडियो सामने आया है टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक नजर डालते हैं सर जडेजा के इस वीडियो पर
A post shared by ICC (@icc)
अगला मैच कब है भारतीय टीम का?
सुपर-8 का पहला मैच टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ जीत चुकी है, ऐसे में अब रोहित की सेना को 2 और मैच खेलने हैं। जहां सुपर-8 में भारत का दूसरा मैच 22 जून को खेला जाएगा, जो बांग्लादेश के खिलाफ होगा। उसके बाद टीम का तीसरा मैच 24 जून के दिन होगा और वो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाई थी, जहां आयरलैंड, पाकिस्तान और USA को हराया था तो कनाडा के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

