
Washington Sundar (Pic Source X)
ZIM vs IND: भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे में तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को खेला गया। मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा टी20 मैच 23 रनों से जीत लिया।
इस जीत के साथ ही शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित ओवरों में 159 रन ही बना सकी। पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों के लगातार 3 विकेट ने जिम्बाब्वे को बैकफुट पर ला दिया था।
जिम्बाब्वे के लिए डियोन मेयर्स ने 65 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन उनकी कोशिशें टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थीं। जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बना सकी।
ZIM vs IND: वाशिंगटन सुंदर को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और 3.80 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी की। सुंदर ने सिकंदर रजा, कैंपबेल और मदांडे को अपना शिकार बनाया। उनकी इस गेंदबाजी ने भारत का पलड़ा काफी मजबूत कर दिया था।
जिम्बाब्वे की शुरुआत इस मैच में झटके के साथ हुई और इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। सात ओवर के अंदर जिम्बाब्वे के पांच विकेट गिर गए थे। इस मैच में मारुमनी 13, बेनेट चार, रजा 15, कैंपबेल एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा मायर्स और मदांडे ने संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई, जिसे वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ा।
उन्होंने मदांडे को आउट किया, वह 26 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मायर्स 49 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने 45 गेंदों में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। इसके अलावा मसाकाद्जा 18 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने तीन और आवेश ने दो विकेट चटकाए। वहीं, खलील के नाम एक विकेट रहा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

