Skip to main content

ताजा खबर

ZIM vs IND: अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था: शुभमन गिल

ZIM vs IND: अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था: शुभमन गिल

Ruturaj Gaikwad and Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)

जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल ने युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ की शानदार पारियों की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। गिल का कहना है कि दोनों को मैच में बल्लेबाजी करते देखना शानदार था।

गौरतलब है कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन (2) के रूप में बहुत जल्दी लग गया था, लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया का स्कोर 234 रनों तक पहुंचाया। अभिषेक ने 47 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली, तो गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 77 रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं दोनों की इस क्लास बल्लेबाजी को लेकर अब गिल ने बड़ा बयान दिया है।

शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि जिम्बाब्वे और भारत के बीच दूसरा टी20 मैच समाप्त होने के बाद शुभमन गिल ने पोस्ट मैच के दौरान इंडिया टुडे के हवाले से कहा- बहुत खुश हूं, दोबारा जीत की लय में लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। अभिषेक और रुतु ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, विशेषकर पावरप्ले में गेंद घूम रही थी, यह आसान नहीं था, लेकिन अभि और रुतु ने शानदार ढंग से पारी बनाई। दोनों को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था

गिल ने आगे कहा- पहले गेम में दबाव होना वास्तव में अच्छा था और हम जानते थे कि इस गेम में क्या होने की उम्मीद है। हमें अभी तीन मैच खेलने हैं और हम उनका इंतजार कर रहे हैं। विकल्प न होने की बजाय अधिक विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है।

तो वहीं मैच में शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। आवेश खान, रवि विश्नोई और मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे सिर्फ 134 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के बाद भारत ने टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है, जो उसे 10 जुलाई को होने वाले तीसरे मैच में आत्मविश्वास देगी।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: मैं निश्चित रूप से कुलदीप यादव को लॉर्ड्स में प्लेइंग XI में देखना चाहता था – अनिल कुंबले

Anil Kumble and Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter/X)कुलदीप यादव को अपना 14वां टेस्ट मैच खेलने का इंतजार अभी भी जारी है, क्योंकि भारत ने लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट...

ENG vs IND: भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचे रवींद्र जडेजा, जहीर को किया पीछे 

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter X)जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के लाॅर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अनुभवी ऑलराउंडर व स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा...

ENG vs IND 2025: भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने जो रूट

Joe Root (Photo Credit: Getty Images)जो रूट ने गुरुवार (10 जुलाई) को भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया।...

सचिन तेंदुलकर के इस ‘बड़े रिकाॅर्ड’ के पीछे पड़े जो रूट, कभी भी तोड़ सकते हैं 

Joe Root and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व महान...