
WTC final (Image Credit- Twitter X)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इस समय लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। तो वहीं, आज 12 जून को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे दिन का खेल जारी है।
खेल में आज के दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान मार्नस लाबुशेन ने एक बेहतरीन कैच लपक, विरोधी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा को वापसी का रास्ता दिखाया है। लाबुशेन ने यह कैच अफ्रीकी पारी के 40वें ओवर में लपका।
इस ओवर में बावुमा पैट कमिंस के खिलाफ एक कवर ड्राइव शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन लाबुशेन ने मिड ऑफ की ओर शानदार फील्डिंग करते हुए हवा में एक बेहतरीन कैच लपका। बावुमा 36 रनों की एक जुझारू पारी खेलकर आउट हुए।
देखें किस तरह मार्नस लाबुशेन ने लपका यह शानदार कैच
Marnus Labuschagne fan accoun pic.twitter.com/SFv8blUrvD
— Electrolal Bond (@frnehzg86424) June 12, 2025
दूसरे दिन के मैच का हाल
तो वहीं, आपको खेल के दूसरे दिन के खेल के बारे में बताएं, तो आज साउथ अफ्रीका ने 43-4 से आगे खेलना शुरू किया। मैच में कप्तान तेम्बा बावुमा (36) का विकेट गिरने से पहले, उन्होंने डेविड बेडिंघम के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर, अफ्रीकन टीम की थोड़ी सी वापसी करवाई। लेकिन पैट कमिंस ने आज खेल के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका दिया।
तो वहीं, खबर लिखे जाने तक इस समय 44 ओवर का खेल होने के बाद साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर कुल 97 रन बना लिए हैं। वह पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 115 रनों से पीछे हैं। क्रीज पर इस समय डेविड बेडिंघम 26* और कायर वीरन 1* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड को एक सफलता मिली है। देखने लायक बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को कितनी जल्दी ऑलआउट कर पाती है?
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

