

जारी महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का छठा मैच आज 13 जनवरी, मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेला गया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर (71 रन, 43 गेंद) की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 193 रनों का मजबूत लक्ष्य एमआई के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को गुजरात के खिलाफ डब्ल्यूपीएल में लगातार 8वीं जीत दिला दी। साथ ही यह मुंबई द्वारा डब्ल्यूपीएल में चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट भी बन गया है।
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स, WPL 2026 के छठे मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट के नुकसान पर कुल 192 रन बनाए। गुजरात के लिए बेथ मूनी ने 33, कनिका आहूजा ने 35 और एश्ले गार्डनर ने 20 रनों की पारी खेली।
तो वहीं, अंत में जाॅर्जिया वेयरहम ने 33 गेंदों में 43* और भारती फूलमाली ने 15 गेंदों में 36* रनों की तूफानी पारी खेलकर, टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मुंबई के लिए गेंदबाजी में शबनम इस्माइल, हेली मैथ्यूज, निकोला कैरी व अमेलिया कर को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब मुंबई इंडियंस गुजरात जायंट्स से मिले 193 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।
टीम के लिए जी कमालिनी ने 13, हेली मैथ्यूज ने 22 और अमनजोत कौर ने 40 रनों की पारी खेली। अंत में हरमनप्रीत कौर ने 71* और निकोला कैरी 38* रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम की जीत सुनिश्चित की। गुजरात के लिए गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर, काश्वी गौतम व सोफी डिवाइन को 1-1 विकेट मिला।
Aces the chase in style 😎
Captain Harmanpreet Kaur leads @mipaltan to a dominating 7️⃣-wicket victory 💙
This is also #MI‘s highest successful run chase in #TATAWPL 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/Dxufu4Pisz #KhelEmotionKa | #MIvGG pic.twitter.com/IKoqVlYqhn
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 13, 2026
IND vs NZ: पहले वनडे मैच के बाद हर्षित राणा के फैन हुए आलोचक क्रिस श्रीकांत, तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात
IND vs NZ 2026: राजकोट में क्या हैं रोहित शर्मा के वनडे आंकड़े? जानें यहां
VHT 2025-26: दिल्ली को 76 रनों से हराकर विदर्भ ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट
मैंने विराट को करीब से देखा है, उनके एटीट्यूड को बहुत गलत समझा जाता है: अजिंक्य रहाणे

