
Smriti Mandhana (Photo Source: Twitter)
Smriti Mandhana WPL 2025। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इसने महिला क्रिकेट की कहानी को हद तक बदल दिया है। स्मृति मंधाना का मानना है कि WPL महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, ठीक उसी तरह जैसे आईपीएल ने पुरुष क्रिकेट को और लोकप्रिय बनाया।
स्मृति मंधाना ने स्पोर्ट्स-फॉरवर्ड नेशन नामक रिपोर्ट के विमोचन के दौरान कहा-
“हम WPL से पहले भी बिग बैश लीग में खेलते थे और हर कोई हमसे पूछता था कि हमारी अपनी लीग कब होगी और WPL ने महिला क्रिकेट को लेकर बातचीत को बदल दिया।”
WPL महिला क्रिकेटरों के लिए बन सकता है गेम चेंजर: स्मृति मंधाना
मंधाना ने आगे कहा, “आईपीएल ने पुरुष क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और यह वाकई कमाल की बात है कि WPL भी महिला क्रिकेट के लिए कुछ ऐसा ही कर सकता है। इसी तरह, अन्य खेलों से भी ऐसी (WPL) कहानियाँ आना प्रेरणादायक होगा।”
“मंधाना ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट का विकास हुआ है, लेकिन वह भारत में अधिक लड़कियों को इस खेल को पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं।”
मंधाना ने कहा, “मेरा सबसे बड़ा सपना है कि मैं दो महिला टीमों को गली खेल खेलते हुए देखूं और उसका पूरा आनंद उठाऊं। अगर ऐसा होता है, तो हम कह सकते हैं कि हमने लड़कियों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित किया है और यह हमारे लिए एक खिलाड़ी के तौर पर जीत होगी।”
WPL चैंपियन हैं स्मृति मंधाना
WPL का पहला संस्करण 2023 में आयोजित किया गया था, जब हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस (MI) फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चैंपियन बनी थी। पिछले साल, स्मृति मंधाना ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को फाइनल में कैपिटल्स को हराकर अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दिलाई थी।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

