
Women’s T20 World Cup (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट फैंस को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट के मेजबानी के अधिकार बांग्लादेश के पास थे। हालांकि, देश में हुई बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल के बाद, अब टूर्नामेंट का वेन्यू क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था यानि कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बदल दिया है।
साथ ही बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ही मेजबानी में महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सत्र खेला जाएगा। नए वेन्यू को लेकर बात करें तो यह बांग्लादेश की बजाए संयुक्त अरब अमीरत (UAE) में होने जा रहा है। टूर्नामेंट के आगामी सीजन का आयोजन यूएई में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच दुबई और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव ने जारी किया बयान
दूसरी ओर, मल्टीनेशन टूर्नामेंट के बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट होने पर आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव Geoff Allardice ने अपने एक बयान में कहा- बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं करना शर्म की बात है क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक यादगार आयोजन की योजना बनाई होगी।
Geoff Allardice ने आगे कहा- मैं बीसीबी की टीम को इस आयोजन को बांग्लादेश में आयोजित करने की कोशिश करने और सक्षम बनाने के लिए सभी रास्ते तलाशने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन कई भाग लेने वाली टीमों की सरकारों की यात्रा सलाह का मतलब, यह संभव नहीं था। हालांकि, वे (BCB) मेजबानी अधिकार बरकरार रखेंगे। हम निकट भविष्य में ICC वैश्विक कार्यक्रम को बांग्लादेश में ले जाने के लिए उत्सुक हैं।
दूसरी ओर, यूएई जोकि आईसीसी का हेडक्वार्टर भी है, हाल के दिनों में क्रिकेट का एक बहुत बड़ा हब बनकर सामने आया है। इससे पहले साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई ने ओमान की सहमेजबानी के साथ होस्ट किया था। तो वहीं अब एक बार फिर अपनी विश्व स्तरीय सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के साथ, यूएई महिला टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

