
Fatima Sana (Photo Source: X/Twitter)
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 3 से 20 अक्टूबर तक यूएई में खेला जाएगा। आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने निदा डार को हटाकर फातिमा सना को कप्तानी सौंपी है। हाल ही में श्रीलंका में हुए महिला एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब था, शायद इसी कारण बोर्ड ने कप्तान बदला है।
22 साल की फातिमा पहली बार किसी ICC T20I टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करने वाली है। उन्होंने इससे पहले दो वनडे मैचों में पाकिस्तान की कमान संभाली है। एक मैच में पाकिस्तान को हार मिली थी, वहीं एक मैच में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। फातिमा ने पाकिस्तान के लिए अब तक 41 वनडे और 40 टी20 मुकाबले खेले हैं।
पाकिस्तान ने नहीं किए ज्यादा बड़े बदलाव
पाकिस्तान ने एशिया कप 2024 के स्क्वॉड के ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। स्क्वॉड में सिर्फ एक ही बदलाव किया गया है, सदम शमास की टीम में वापसी हुई है, जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थीं। शमास ने विकेटकीपर-बल्लेबाज नाजिहा अल्वी को रिप्लेस किया है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड में, आलिया रियाज, मुनीबा अली, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तुबा हसन, सदफ शमास, निदार डार और फातिमा सना ये 10 ऐसी खिलाड़ियां है, जिन्होंने पिछला महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला है। चयनकर्ताओं ने अनकैप्ड तेज गेंदबाज तस्मिया रुबाब को भी स्क्वॉड में जगह दी है।
.@imfatimasana named Pakistan captain for ICC Women’s T20 World Cup 2024 🚨
Our squad for the marquee event 🇵🇰#BackOurGirls pic.twitter.com/NWoF6RmyVH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2024
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड-
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह , तस्मिया रुबाब, तुबा हसन
ट्रैवलिंग रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी
आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान महिला टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में हैं।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

