

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और जियोस्टार ने मीडिया रिपोर्ट्स के बाद मनमुटाव की अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि उनकी चार साल की इंडिया मीडिया-राइट्स पार्टनरशिप समय से पहले खत्म हो सकती है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित जियोस्टार ने आईसीसी को औपचारिक रूप से सूचित किया था कि वह समझौते के बाकी दो साल पूरे नहीं कर पाएगा।
अगर यह रिपोर्ट सच होती, तो जियो स्टार भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के तौर पर, और मौजूदा राइट्स साइकिल से जुड़ी दूसरी कमिटमेंट्स से भी पीछे हट जाता।
विश्व स्तरीय कवरेज देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं: रिपोर्ट
एनडीटीवी स्पोर्ट्स के मुताबिक, बयान में कहा गया है, “इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और जियोस्टार ने भारत में आईसीसी के मीडिया राइट्स एग्रीमेंट की स्थिति के बारे में हाल की मीडिया रिपोर्ट्स पर ध्यान दिया है।
ये रिपोर्ट्स दोनों में से किसी भी ऑर्गनाइजेशन की स्थिति को नहीं दिखाती हैं। आईसीसी और जियोस्टार के बीच मौजूदा एग्रीमेंट पूरी तरह से लागू है, और जियोस्टार भारत में आईसीसी का ऑफिशियल मीडिया राइट्स पार्टनर बना हुआ है। यह सुझाव कि जियोस्टार ने एग्रीमेंट से हाथ खींच लिया है, गलत है।”
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “जियोस्टार अपने कॉन्ट्रैक्ट की सभी शर्तों को पूरी तरह से निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों संगठन भारत भर के फैंस को आने वाले आईसीसी इवेंट्स, जिसमें आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है, जो इस खेल के सबसे बहुप्रतीक्षित ग्लोबल टूर्नामेंट में से एक है, की बिना किसी रुकावट के, विश्व स्तरीय कवरेज देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
“इन इवेंट्स की तैयारियां योजना के अनुसार चल रही हैं, और दर्शकों, विज्ञापनदाताओं या इंडस्ट्री पार्टनर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। आईसीसी और जियोस्टार, लंबे समय के कमर्शियल पार्टनर के तौर पर, ऑपरेशनल, कमर्शियल और रणनीतिक मामलों पर नियमित रूप से बातचीत करते रहते हैं, जिसका फोकस इस बात पर होता है कि यह पार्टनरशिप खेल को आगे बढ़ाने में क्या भूमिका निभा सकती है।”
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ

