
Women’s T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter X)
आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टिकटों की बिक्री आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट इस बार 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश की मेजबानी में यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में में खेले जाने के लिए एकदम तैयार है। खिताबी जंग के लिए 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे।
तो वहीं अब बहुप्रतीक्षित टी20 वर्ल्ड कप की टिकटों की ब्रिकी शुरू हो चुकी है। न्यूनतम टिकट 4 AED, जबकि प्रीमियर मैच टिकट्स की कीमत 40 AED तक पहुंच सकती है। इसके अलावा जिस दिन एक स्टेडियम पर दो मैच होंगे, तो एक टिकट से फैंस दोनों मैचों का आनंद ले पाएंगे।
इसके अलावा, इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उभरते हुए युवा क्रिकेटरों को बढ़ावा देने के लिए, 18 साल से कम उम्र के क्रिकेट फैंस के लिए महिला टी20 वर्ल्ड कप मैचों के लिए एंट्री फ्री कर दी है। फैंस टिकटों की खरीददारी आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट और दुबई व शारजाह स्टेडियम के बाहर स्थापित किए गए टिकट सेंटर से भी कर सकते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया होंगी खिताबी रेस में
दूसरी ओर, आपको टूर्नामेंट के बारे में बताएं तो हाल में ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए यूएई रवाना हो चुकी है। भारत के अलावा इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया खिताबी रेस में रहने वाली टाॅप टीमों में से एक होंगी। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर को होने वाले डबल हैडर मैच से होगी। पहले मुकाबले में बांग्लादेश स्काॅटलैंड, तो पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलती हुई नजर आएगी।
तो वहीं बार कुल 10 टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भाग ले रही है, जिसमें भारत के अलावा गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
(नोट- AED: यूनाईटेड अरब एमिरेट्स दिरहम)
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

