
ICC Women’s T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter X)
ICC Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन का रोमांचक सीजन इस समय 3 अक्टूबर से यूएई में बांग्लादेश की मेजबानी में शुरू हो चुका है। तो वहीं अब इस जारी सीजन के बीच आईसीसी की मीडिया टीम दिग्गज खिलाड़ियों के साथ एक खेल खेलती हुई नजर आई है, जिससे उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।
गौरतलब है कि इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। तो वहीं ये टीम जिस होटल में रुकी हैं, वहां पर आईसीसी की सोशल मीडिया टीम खिलाड़ियों के कुछ पुराने फोटोज को लेकर उनके सामने गई, और रिएक्शन लेने के बाद उन्हें उन फोटोज पर साइन करने के लिए कहा गया।
तो वहीं जैसे ही इस घटना की वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, तो यह काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके अलावा इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में साउथ अफ्रीका की कप्तान लाॅरा बुलफार्ट, भारतीय कप्तान हरनमप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना, वेस्टइंडीज की डिएंड्रा दाॅतीन, इंग्लैंड की नट सीवर ब्रंट और सोफील एसलटोन नजर आ रही हैं।
देखें आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो
A post shared by ICC (@icc)
13 अक्टूबर को महत्वपूर्ण मैच खेलेगी मैन इन ब्लू
गौरतलब है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम को 13 अक्टूबर, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण मैच खेलना है। अगर टीम इंडिया को जारी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है, तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
हालांकि, टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के सामने, भारत को एक अच्छी चुनौती देखने को मिल सकती है। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास में सिर्फ भारत ही है, जो ऑस्ट्रेलिया को हरा पाई है। ऐसे में इस मैच में भारतीय फैंस को टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे
पृथ्वी शॉ ने IPL 2026 मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड होने पर कहा ‘इट्स ओके’, फिर DC ने 75 लाख में खरीदा

