
Richa Ghosh (Source X)
महिला एशिया कप 2024 में आज भारत महिला और यूएई महिला के बीच मुकाबला खेला गया, जहां हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने यूएई को 78 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने हरममप्रीत कौर और ऋचा घोष की अर्धशतकीय पारी की मदद से 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। इसके जवाब में यूएई निर्धारित ओवरों में 123 रन ही बना सकी।
मुकाबले में ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली। ऋचा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई। जिसकी बदौलत भारत ने यूएई के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा। हरमनप्रीत कौर ने भी अहम 66 रन बनाए। बता दें कि इन दोनों बल्लेबाजों के अच्छी बल्लेबाजी के दम पर ही भारतीय टीम ने महिला T20I के इतिहास में पहली बार 200 का आंकड़ा छूआ।
ऋचा घोष बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
हालांकि, इसके जवाब में यूएई की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 123 रन ही बना सकी और 78 रनों से मुकाबला गंवा बैठी। ऋचा घोष को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही ऋचा घोष सबसे तेज T20I अर्धशतक लगाने वाली संयुक्त रूप से छठी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। बल्लेबाजी के अलावा मुकाबले में ऋचा ने एक स्टंपिंग भी किया और एक रन आउट भी।
भारतीय गेंदबाजों ने 202 रनों के लक्ष्य का सफलता पूर्वक बचाव किया। दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर जोरदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। वहीं दीप्ति के अलावा मैच में रेणुका, तनुजा, पूजा और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।
इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने महिला एशिया कप 2024 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। वह ग्रुप ए में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। वह अब अपना अगला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 23 जुलाई को खेलेगी।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

