
INDW beat BANW
महिला एशिया कप 2024 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 81 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मेन इन ब्लू महिला एशिया कप के फाइनल में 9वीं बार पहुंची है। वहीं रेणुका सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
रेणुका-राधा की कसी हुई गेंदबाजी
इससे पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका ये फैसला उल्टा साबित हुआ और टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। टीम 20 ओवर में 80 रन ही बना सकी। पहले ही ओवर में रेणुका ठाकुर ने दिलारा अख्तर को पवेलियन की राह दिखाई। दिलारा ने ओवर की तीसरी गेंद पर सिक्स लगाया, लेकिन इसके अगली गेंद पर रेणुका ने जोरदार झटका दिया।
इसके बाद रेणुका ठाकुर ने अपने अगले ओवर्स में बैक-टू-बैक विकेट चटकाते हुए बांग्लादेश की शुरुआत को बिगाड़ दिया। इसके अलावा राधा यादव, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। आलम ये था कि बांग्लादेश की टीम 15 ओवर में भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। कप्तान निगार सुल्तान टीम की ओर से संघर्ष करती नजर आईं। उन्होंने 51 गेंदों में 32 रन बनाए। वहीं शोर्ना अख्तर 19 रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत की ओर से रेणुका ठाकुर सिंह और राधा यादव ने अपने चार ओवर के स्पैल में तीन-तीन विकेट चटकाए। जबकि पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
सलामी जोड़ी ने दिलाई जीत
इसके जवाब में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने बिना कोई विकेट गंवाए ही 11 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और इस तरह भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
दोनों ओपनर्स ने महज 7.1 ओवर में टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया, जिसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों के पास वापसी का कोई मौका नहीं बचा। इस बीच मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 39 गेंदों में 55 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके व एक छक्का शामिल रहा। इसके अलावा शेफाली ने 28 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

