
INDIA WOMEN (Photo Source: X)
Team India Women Asia Cup 2024 Squad- महिला चयन समिति ने शनिवार, 06 जुलाई को आगामी महिला एशिया कप टी20, 2024 के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम की घोषणा की, जो श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाले आगामी वुमेंस एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है।
महिला एशिया कप 2024 19 जुलाई से शुरू होगा और टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए महिला टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। वुमेंस एशिया कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेगी, वहीं उप-कप्तान के रूप में स्मृति मंधाना को चुना गया है। मंधाना इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं।
गत चैंपियन भारत 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद 21 और 23 जुलाई को यूएई और नेपाल से भिड़ेगा। इस ग्रुप में टॉप दो स्थानों पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है, जिसमें शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करते हुए दिखेंगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर नंबर 3 पर दिख सकती हैं।
ऋचा घोष और उमा छेत्री विकेटकीपिंग के विकल्प हैं। पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड स्किल से टीम प्रबंधन को अन्य स्थानों को भरने और परिस्थितियों के आधार पर प्लेइंग 11 को संतुलित करने में भी मदद मिलेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और एक टेस्ट के बाद, हरमनप्रीत की टीम अब T20I सीरीज खेल रही है, मेहमान टीम के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में फिलहाल भारत 0-1 से पीछे है।
महिला एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, संजना सजीवन।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

