
WI vs SA (Photo Source: Getty Images)
वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रह। पहले दिन कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जो टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन काफी कम देखने को मिलता है। दोनों टीमों को मिलाकर पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया। इस दौरान वेस्टइंडीज के युवा सनसनी शमार जोसेफ ने करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल लेकर कहर बरपाया।
वहीं उनका साथ दे रहे जायडन सील्स ने 3 विकेट लिया। इन दोनों की धाकड़ गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम महज 160 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कहर बरपाया। उन्होंने मेजबानों के 97 रन पर 7 विकेट गिराकर खुदको मैच में आगे रखा। इस दौरान वियान मुल्डर 4 विकेट के साथ अफ्रीकी टीम के लिए अभी तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।
WI vs SA: कुछ ऐसा रहा दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन
विंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के चलते सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद मेहमान साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला शमार जोसेफ और जायडन सील्स की जोड़ी ने कुछ ही ओवर में गलत साबित कर दिया। इन दोनों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी टीम 54 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई।
मेहामान टीम की निराशाजनक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए डेन पिएड्ट 38 रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे, उनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। साउथ अफ्रीका का स्कोर एक समय पर 97/9 था, तब डेन पिएड्ट ने नांद्रे बर्गर के साथ 10वें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम की हालत और खस्ता नजर आई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक 97 रन पर 7 विकेट खो चुकी है। टीम के 5 बल्लेबाज तो इस दौरान दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। वहीं जेसन होल्डर एक छोर को संभाले हुए हैं और वह दिन के अंत तक 33 रन बनाकर नाबाद रहे साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में वियान मुल्डर चमके, जिन्होंने महज 6 ओवर में 18 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

