
Virat Kohli (Image Credit- Instagram)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Virat Kohli अभी तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ भी वो दमदार बल्लेबाजी नहीं कर पाए। लेकिन कोहली को अपने प्रदर्शन की ज्यादा चिंता नहीं है और वो ड्रेसिंग रूम में मस्ती करते हुए स्पॉट हुए।
कितने रन बनाए Virat Kohli ने अफगान टीम के खिलाफ
पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में Virat Kohli सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, जहां तीन मैचों में वो 10 रन भी नहीं बना पाए थे। वहीं अफगान टीम के खिलाफ वो लय में नजर आ रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना कैच थमा बैठे और 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनको काफी Troll किया गया था।
कैमरा देखते ही Virat Kohli की एक्टिंग शुरू हो जाती है
*ICC ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया Virat Kohli का खास वीडियो।
*इस वीडियो में विराट कोहली आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए आए नजर।
*जहां कोहली दे रहे थे अलग-अलग रिएक्शन, साथ ही नजर आ रहे थे काफी ज्यादा खुश।
*जल्दी आउट होने का कोहली को नहीं था कोई गम, दिखे एक दम टेंशन फ्री।
Virat Kohli का ये वीडियो शेयर किया है ICC ने
A post shared by ICC (@icc)
अफगान टीम के खिलाफ कुछ ऐसे आउट हुआ था ये खिलाड़ी
A post shared by ICC (@icc)
पूर्व खिलाड़ी दे रहे हैं विराट कोहली का साथ
भले ही विराट टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं अपने बल्ले से, लेकिन उसके बाद भी कई पूर्व खिलाड़ियों ने विराट का साथ दिया है। इन पूर्व खिलाड़ियों का कहना है की आगे सुपर-8 में विराट दमदार प्रदर्शन करेंगे और पिच भी उनको रास आएगी। तो रायडू की माने तो विराट बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और उन्होंने सुपर-8 के मुकाबलों के लिए खास अभ्यास किया है। लेकिन सच तो ये है विराट को ओपनिंग रास नहीं आ रही है और फैन्स चाहते हैं कि वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें।
IPL 2026: ‘आयुष म्हात्रे को CSK के लिए नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए’ आरसीबी के पूर्व कोच का बड़ा बयान
SMAT 2025: आईपीएल ऑक्शन से 2 दिन पहले सरफराज खान ने जड़ दिए 25 गेंदों में 64 रन, मुंबई ने रचा इतिहास!
WPL के कम्पटीशन में महिला फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट को लाॅन्च करने की तैयारी में पीसीबी, पढ़ें ये खबर
SMAT 2025: 200+ स्ट्राइक रेट से शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने मजबूत किया टी20आई ओपनर का दावा

