
Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma (Photo Source: Rishabh Pant/Instagram)
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड 2024 में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। सुपर-8 राउंड के पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से शिकस्त देकर टीम ने सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टूर्नामेंट में बल्ले और विकेट के पीछे से अपना जौहर दिखा रहे हैं।
शानदार प्रदर्शन के चलते ऋषभ पंत लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन वह इस वक्त एक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहे हैं। दरअसल पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली मजेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए ऋषभ को तीनों दिग्गज खिलाड़ियों से माफी भी मांगनी पड़ी है।
धोनी, कोहली और रोहित का ऐसा वीडियो पोस्ट करने से बिल्कुल झिझके नहीं Rishabh Pant
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, वह AI जनरेटेड हैं। जिसमें पहले धोनी और कोहली बरसो रे मेघा बरसो में डांस करते हुए नजर आते हैं, जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की डांस करते हुए मजेदार एंट्री होती हैं, जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगी।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘Good Win, सॉरी सारे भईया लोगों को, मुझे यह अद्भुत वीडियो पोस्ट करना पड़ा। थैंक्यू जिन्होंने यह मेरी पहली स्क्रीन रिकॉर्डिंग बनाई’
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)
सुपर-8 राउंड का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को डैरेन सेमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लुसिया में खेलेगी। भारत ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दो मैचों में दो जीत, 4 अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में एक जीत, 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर
BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें
IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

