
Mohammed Siraj with fileding medal (Photo Source: Insta/BCCI)
टीम इंडिया ने अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। उन्होंने टूर्मामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बैटिंग, बॉलिंग, फिल्डिंग हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच के बाद टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच ने मुकाबले में शानदार फिल्डिंग करने के लिए बेस्ट फिल्डर को चुना। ऐसा ही कुछ उन्होंने 2023 ODI वर्ल्ड कप के दौरान किया था।
ODI वर्ल्ड कप के दौरान फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने हर एक मैच के बाद अलग अंदाज में अलग तरीके से बेस्ट फिल्डर के नाम की घोषणा की थी। ऐसा ही कुछ आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला। इस मैच में एक छोटे फैन ने बेस्ट फिल्डर के नाम की घोषणा की। आयरलैंड के खिलाफ मैच में गैरेथ डेलनी को शानदार तरीके से रन आउट करने के लिए मोहम्मद सिराज को बेस्ट फिल्डर का अवॉर्ड मिला।
आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद मोहम्मद सिराज को मिला बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड
Guess what’s back 😎
The fielding medal 🏅 for #TeamIndia‘s first match of #T20WorldCup includes an adorable fan moment 🤗
And the medal goes to…🥁
WATCH 🎥🔽 – By @RajalArora | #INDvIREhttps://t.co/TmByZCPBh5
— BCCI (@BCCI) June 6, 2024
अगर किसी भी टीम को ICC ट्रॉफी को जीतना है तो उन्हें पूरे टूर्नामेंट में तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करना होता है। वैसे तो हर ICC ट्रॉफी में भारतीय टीम प्रबल दावेदार रहती है, लेकिन पिछले 11 सालों से से वह किसी कारणवश ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में पिछले ODI वर्ल्ड में कप में अपने फिल्डिंग स्तर को बढ़ाने के लिए भारत के फिल्डिंग कोच ने इस फिल्डिंग मेडल को देने का ऐलान किया था।
बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा समय मैदान पर बिताए। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ऑलआउट हो गई। आयरलैंड मात्र 96 रनों पर ढेर हो गया था। हार्दिक पांड्या टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए, वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिली।
97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं नंबर-3 पर उतरे ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाए। टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को इसी मैदान पर होगा। वहां भी टीम इंडिया इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

