Skip to main content

ताजा खबर

VIDEO: CPL में आखिरी ओवर में 16 रन नहीं डिफेंड कर पाए आमिर, ड्वेन प्रिटोरियस ने खोले गेंदबाज के धागे

Amir and Pretorius-(X.com)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। बुधवार, 28 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने करीबी मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज की और अब शुक्रवार 30 अगस्त को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने आखिरी 4 ओवर में 65 रन चेज कर हर किसी को चौंका दिया। इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जो मार पड़ी वो शायद कभी नहीं भुलेंगे।

दरअसल इस मैच के आखिरी ओवर में गुयाना को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी, ड्वेन प्रीटोरियस ने आमिर के ओवर में तीन चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाकर टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई। वहीं इस मैच के बाद आमिर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

WHAT A GAME, WHAT A FINISH! #CPL #CPL24 #ABFvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/G0xGKbE4Ns

— CPL T20 (@CPL) August 31, 2024

कुछ ऐसा रहा इस मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। कोई बल्लेबाज अर्धशतक तो नहीं बना पाया, लेकिन फखर जमन और इमाद वसीम ने 40-40 रनों की महत्वपूर्ण पारियां जरूर खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में ही आउट हो गए, वहीं शिमरन हेटमायर और आजम खान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।

वहीं इसके बाद जब टीम की स्थिति संभलती हुई नजर आ रही थी तब शाई होप भी 122 के स्कोर पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 4 ओवर में गुयाना को 65 रनों की दरकार थी। तब रोमारियो शेफर्ड 4 छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेल मैच को और रोमांचक बना दिया। वहीं आखिरी के ओवर में अमेजन को 16 ही रनों की दरकार थी। तब ड्वेन प्रीटोरियस ने 3 चौके और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जीताया।

Beta

Beta feature

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...