
WCL 2024 (Image Credit- Twitter)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की कातिलाना गेंदबाजी की धार 47 साल की उम्र में भी कम नहीं हुई है। बता दें कि इस समय ली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की ओर से खेल रहे हैं, जिसका पहला मैच 3 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस से हुआ।
बर्मिंघम के एजबस्टन में खेले गए इस मैच में ब्रेट ली ने पाकिस्तान चैंपियंस की पारी के पहले ओवर में ही विरोधी टीम का विकेट हासिल किया है। ली ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
देखें ब्रेट ली के इस विकेट की वीडियो
A post shared by World Championship Of Legends | WCL (@worldchampionshipoflegends)
पाकिस्तान चैंपियंस ने 5 विकेट से जीता मैच
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो पाकिस्तान चैंपियंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली, तो बेन डंक ने 27, कलम फर्ग्यूसन ने 26 और नाथन कुल्टर नील ने 25 रन बनाए। तो वहीं पाकिस्तान चैंपियंस की टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी को 2-2 विकेट मिले, तो सोहेल तनवीर, वहाब रियाज व सैयद अजमल को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से मिले 190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए पूर्व कप्तान यूनिस खान ने 63 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
तो अंत में मिस्बाह उल हक 46* और शाहिद अफरीदी ने 11* रन बनाए। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो ब्रेट ली व नाथन कुल्टर नाइल को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा जेवियर डोहर्ती ने 1 विकेट हासिल किया।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

