
Rishabh Pant (Photo Source: X)
भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने परिपक्वता दिखाते हुए करियर का सातवां टेस्ट शतक बनाया। हालांकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिच पर उन्होंने संयम भी दिखाया।
दूसरे दिन उन्होंने ब्रायडन कार्स की एक अच्छी बाउंसर को सम्मान दिया। उन्होंने गेंद पर प्रहार नहीं किया और झुकते हुए जाने दिया। उनके पार्टनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने उन्हें शॉर्ट गेंद खेलने के लिए प्रोत्साहित किया, लेकिन उन्होंने कहा कि गेंद शानदार थी, जिसका सम्मान करना जरूरी था।
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत कहते हुए नजर आ रहे हैं। ‘रिस्पेक्ट करना पड़ गया, बहुत तगड़ा था।’ इस वीडियो पर फैन्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।
देखें वीडियो
🗣️ respect karna pad gaya bohot tagda 😭😭 pic.twitter.com/nc3V7R3TMe
— a. 🎀 (@incessantkohli) June 21, 2025
छक्का लगाकर पूरा किया शतक
पंत पहले दिन यशस्वी जायसवाल (101) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए। उन्होंने आते ही अपने इरादे बता दिए और बेन स्टोक्स की दूसरी गेंद पर सीधे चौका जड़ दिया। पंत ने पहले दिन अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। खेल के दूसरे दिन उन्होंने 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
ऋषभ पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही पंत ने भारतीय विकेटकीपर के रूप में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।
मुकाबले की बात करें, तो भारत की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई है। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (134) की तिकड़ी ने शानदार शतक लगाए। वहीं इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट हासिल किए। शुभमन गिल और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

