
29 जून को बारबाडोस में अपनी दूसरी टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद मेन इन ब्लू नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एक भव्य जश्न मनाने के लिए मुंबई पहुंचे। टीम इंडिया ने मुंबई में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक का सफर ओपन बस में तय किया। ये विक्ट्री परेड का आयोजन पहले से प्लान था और इसलिए अपने सितारों को देखने के लिए मुंबई की सड़कों पर लाखों की संख्यां में भीड़ थी।
इस विक्ट्री परेड के दौरान भारतीय टीम के सितारों की झलक पाना आसान नहीं था। सड़क पर काफी भीड़ थी और टीम इंडिया के खिलाड़ी डबल डेकर बस में थे यानी काफी ऊपर। हालांकि फैंस अपने स्टार प्लेयर्स को करीब से देखना चाहते थे और इसके लिए कुछ फैंस ने अपनी जान जोखिम में तक डाल दी।
विराट-रोहित को करीब से देखने के लिए पेड़ पर चढ़ा फैन
टीम इंडिया जब विक्ट्री परेड के दौरान नरीमन प्वाइंट से निकलकर और कुछ ही दूर पहुंची थी। तभी एक फैन पेड़ की टहनी पर चढ़कर काफी करीब से टीम इंडिया के सितारों की फोटो खींच रहा था। ये देख विराट कोहली भी हैरान रह गए थे। ये फैन हालांकि अकेला नहीं था। काफी लोग पेड़ पर चढ़कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखने की कोशिश कर रहे थे।
मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया की विजय परेड के दौरान पेड़ की डाल पर चढ़ा दिखा फ़ैन, देखिए वीडियो। #T20WorldCup #IndianCricketTeam #VictoryParade #ViralVideo pic.twitter.com/6YwXieY4zL
— AajTak (@aajtak) July 4, 2024
यहां अगर थोड़ी से चूक होती तो इन फैंस को को गहरी चोट लग सकती थी। अगर ये फैंस पेड़ से गिर जाते तो वहां मौजूद हजारों लोगों के पैर के नीचे आ सकते थे और जान भी जा सकती थी। लेकिन किस्मत ही रही कि ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। फैन की इस तरह की चतुराई देखकर हर कोई हैरान है।
बता दें कि, टीम इंडिया ने दूसरी बार टी-20 चैंपियन बनी है। इससे पहले मेन इन ब्लू ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था। उस दौरान दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में इतिहास रचा था। उस समय जब टीम इंडिया जब चैंपियन बनकर वतन वापस लौटी थी, तब भी खिलाड़ियों का इसी तरह से स्वागत हुआ था।
संजू सैमसन या शुभमन गिल, कौन है बेहतर टी20आई ओपनर, जानें यहां
IPL 2026 Auction: आकाश चोपड़ा के अनुसार ये 5 विदेशी खिलाड़ी बिक सकते हैं सबसे महंगे
11 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मोहम्मद सिराज के इवेंट में लगे ‘कोहली, कोहली’ के नारे! वायरल हुआ मियां भाई का रिएक्शन

