

1. IPL 2026 Auction: आकाश चोपड़ा के अनुसार ये 5 विदेशी खिलाड़ी बिक सकते हैं सबसे महंगे
16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने नीलामी में पाँच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी साइनिंग की अपनी भविष्यवाणियाँ साझा की हैं। चोपड़ा ने विस्फोटक मध्य-क्रम के खिलाड़ियों और विशेषज्ञ गेंदबाजों की भारी मांग पर ज़ोर दिया, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ने वाली बड़ी बोली लगने का अनुमान है। आकाश चोपड़ा के अनुसार कैमरन ग्रीन, जाॅनी बेयरस्टो, लियाम लिविंग्स्टोन, माइकल ब्रेसवेल और मथीशा पाथिराना को बड़ी रकम मिल सकती है।
2. संजू सैमसन या शुभमन गिल, कौन है बेहतर टी20आई ओपनर, जानें यहां
संजू सैमसन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ओपनर के रूप में सिर्फ 17 मैचों में 522 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट व बाउंड्री मारने की क्षमता उन्हें आधुनिक T20 का परफेक्ट बल्लेबाज बनाती है।
शुभमन गिल, जो अब टीम के उपकप्तान भी हैं, उनकी बल्लेबाजी में क्लास और स्थिरता दिखती है। गिल ने T20I में 34 मैचों में 841 रन बनाए हैं। लेकिन कई बार वह पावरप्ले में स्ट्राइक रेट बढ़ाने में संघर्ष करते दिखे हैं।
3. Legends Pro T20 League: क्रिस गेल-राॅबिन उथप्पा समेत ये खिलाड़ी लेंगे पहले सीजन में हिस्सा
लेजेन्ड्स प्रो T20 लीग का पहला सीजन इस बार गोवा में हो रहा है, और अब इसमें कई बड़े नाम जुड़ चुके हैं। राॅबिन उथप्पा, क्रिस गेल, जैक कैलिस, अम्बाती रायुडू और स्टुअर्ट बिन्नी ने अपनी भागीदारी पक्की कर दी है। इनके आने से टूर्नामेंट की चमक और भी बढ़ गई है, क्योंकि फैंस एक बार फिर पुराने फेवरेट खिलाड़ियों को मैदान पर देख सकेंगे।
4. मोहम्मद सिराज के इवेंट में लगे ‘कोहली, कोहली’ के नारे! वायरल हुआ मियां भाई का रिएक्शन
स्टार भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से गुजरात टाइटंस में जाने वाले इस तेज़ गेंदबाज़ का स्वागत स्टेज पर आते ही “कोहली कोहली” और “आरसीबी आरसीबी” के जोरदार नारों के साथ हुआ। यह इवेंट स्केचर्स के नए कलेक्शन के लॉन्च के लिए आयोजित किया गया था।
5. विराट और रोहित की कटेगी सैलरी! 2 करोड़ रुपये की कटौती पर विचार कर रहा है BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 22 दिसंबर को अपनी एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स की समीक्षा करेगा। मुख्य बातों में सीनियर बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को A+ कैटेगरी से नीचे करना शामिल है, जिससे दोनों खिलाड़ियों की सैलरी में 2 करोड़ रुपये की कटौती हो सकती है।
कोहली और रोहित के पास अभी सालाना 7 करोड़ रुपये के A+ कॉन्ट्रैक्ट हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ी 2024 में टी20आई और 2025 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए और अब सिर्फ वनडे में खेलते हैं। पिछले सीजन में उनका A+ कॉन्ट्रैक्ट इस साल की शुरुआत में टेस्ट मैचों में उनकी भागीदारी के पिछले असेसमेंट पर आधारित था।
6. ‘मेरा सपना T20 वर्ल्ड कप खेलना है’ – यशस्वी जायसवाल ने बोली अपने दिल की बात
एजेंडा आजतक पर जायसवाल ने कहा, “मेरा सपना टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, लेकिन मैं अपने खेल पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं और अपने समय का इंतजार करूंगा।” दुनिया के सबसे टैलेंटेड युवा क्रिकेटरों में से एक यशस्वी ने बताया कि वह भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी ने कहा, “हां, अगर मुझे मौका मिला, तो मैं भारत की कप्तानी करना चाहूंगा।”
7. IPL 2026: अबू धाबी में होने वाले मिनी-ऑक्शन में पंजाब किंग्स के डेलिगेशन की अगुवाई करेंगे श्रेयस अय्यर
16 दिसंबर को होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का मिनी-ऑक्शन, मेगा-ऑक्शन की तुलना में भले ही छोटा इवेंट हो, लेकिन श्रेयस अय्यर की मौजूदगी से इसमें अप्रत्याशित स्टार पावर देखने को मिल सकती है।फिलहाल स्प्लीन की चोट के कारण बाहर चल रहे अय्यर के अबू धाबी में पंजाब किंग्स के डेलिगेशन को लीड करने की उम्मीद है, जिससे फैंस को उनके ठीक होने के बावजूद कप्तान से कुछ एक्शन देखने की उम्मीद है।
सभी फ्रेंचाइजी को बुधवार, 10 दिसंबर तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नीलामी के लिए अपने प्रतिनिधियों के नाम बताने होंगे। क्रिकबज के अनुसार, पंजाब ने अपनी ऑफिशियल लिस्ट में अय्यर का नाम शामिल किया है।
8. विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का सबसे मेहनती खिलाड़ी, यशस्वी जायसवाल का बड़ा खुलासा
हाल में ही टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एजेंडा आजतक पर नजर आए। इस दौरान जब उनसे सबसे मेहनती भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने वनडे व टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सबसे मेहनती खिलाड़ी बताया है। जायसवाल ने विराट कोहली का नाम नहीं लिया, जो क्रिकेट फैंस के लिए काफी हैरानी भरा रहा।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने गंभीर पर फिर साधा निशाना, कहा ‘उसे लगता है वह जो…’
विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का सबसे मेहनती खिलाड़ी, यशस्वी जायसवाल का बड़ा खुलासा
IND vs SA 2025, 2nd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
IND vs SA 2025: दूसरे टी20 से पहले राॅबिन उथप्पा का बड़ा बयान, कहा ‘ज्यादा बदलाव टीम इंडिया को…’

